चक्रधरपुर. चक्रधरपुर रेल मंडल में 24 दिसंबर को चक्रधरपुर-लोटापहाड़ स्टेशन के बीच 6 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. ब्लॉक के लिए दपू रेलवे के उपमुख्य परिचालन प्रबंधक श्रीनिवास सामंत ने स्वीकृति दी है. ब्लॉक लेकर चक्रधरपुर-लोटापहाड़ के बीच आरएचएस लॉचिंग, चक्रधरपुर में फुट ओवरब्रिज डी लॉचिंग व सोनुआ में फुट ओवरब्रिज लॉचिंग का काम किया जायेगा. इससे चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर गुजरने व खुलने वाली चार जोड़ी एक्सप्रेस व मेमू ट्रेनें रद्द रहेंगी, जबकि तीन ट्रेनें घंटों रीशिड्युल होकर चलेंगी. जबकि दो ट्रेनों को सेक्शन में नियंत्रित कर चलाया जायेगा. रेलवे ने यह जानकारी दी है.
24 दिसंबर को रद्द रहेंगी ये ट्रेनें :
22861/12872 हावड़ा-कांटाबांझी/ टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस18110/ 18109 इतवारी-टाटा-इतवारी एक्सप्रेस, 08163 /08164 चक्रधरपुर-राउरकेला-चक्रधरपुर मेमू , 08145/ 08146 राउरकेला-टाटा-राउरकेला मेमूरीशिड्युल होकर चलेगी ये ट्रेनें 23 दिसंबर को :
20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट, 12767 नई दिल्ली-एसआरसी एक्सप्रेस 2 घंटे15 मिनट, 12262 हावड़ा-सीएसटीएम दुरांतो एक्सप्रेस 6 घंटे -24 दिसंबर कोरास्ते में नियंत्रित होंगी ये ट्रेनें 23 को :
12890 एसएमवीबी-टाटा एक्सप्रेस, 12221 पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेसदो जोड़ी कुंभ मेला विशेष ट्रेन चलेगी 19 जनवरी को
चक्रधरपुर.
13 जनवरी से प्रयागराज में शुरू हो रहे महाकुंभ में शामिल होने वाले रेल यात्रियों की सुविधा के लिए टाटानगर से टुंडला के बीच एक जोड़ी कुंभ मेला विशेष ट्रेन चलायी जायेगी. 08057/ 08058 टाटानगर-टुंडला-टाटानगर स्पेशल ट्रेन आगामी 19 जनवरी को टाटानगर से और 21 जनवरी को टूंडला से खुलेगी. 08057 टाटानगर-टुंडला स्पेशल 19 जनवरी को टाटानगर से रात 8.55 बजे खुलेगी. दूसरे दिन शाम 7.20 बजे टुंडला पहुंचेगी. वापसी दिशा में 08058 टुंडला-टाटानगर स्पेशल 21 जनवरी की सुबह 3 बजे टुंडला से खुलेगी. रात 11.55 बजे टाटानगर पहुंचेगी. यह ट्रेन दक्षिण पूर्व रेलवे के चांडिल, पुरुलिया व भोजुडीह में रुकेगी.गया व रांची से 8-8 दिन चलेगी परीक्षा विशेष ट्रेन
चक्रधरपुर
. रेलवे ने गया व रांची के बीच 03640/03639 गया-रांची-गया परीक्षा विशेष ट्रेनें चला रही है. 03640 गया-रांची स्पेशल गया स्टेशन से 19, 22, 23, 25, 26, 27, 28 व 29 दिसंबर को दोपहर 2.45 बजे खुलेगी और उसी दिन रात 11 बजे रांची पहुंचेगी. वापसी में 03639 रांची-गया स्पेशल रांची से 21, 23, 24, 26, 27, 28, 29 व 31 दिसंबर की रात 12. 30 बजे खुलेगी और सुबह 8.30 बजे गया पहुंचेगी. ट्रेन का ठहराव दक्षिण पूर्व रेलवे अंतर्गत मुरी व बोकारो स्टील सिटी में होगा. रेलवे ने यह जानकारी दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है