Chaibasa News : कल इस्पात समेत चार जोड़ी ट्रेनें रहेंगी रद्द
सोनुआ स्टेशन में 3 दिसंबर को पांच घंटे का ब्लॉक लिया जायेगा
चक्रधरपुर. चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनुआ स्टेशन में फुटओवर ब्रिज (एफओबी) लॉचिंग व चक्रधरपुर में पुराना एफओबी को हटाया जायेगा. इसे लेकर 3 दिसंबर को 5 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. मेगा ब्लॉक के कारण 3 दिसंबर को चार जोड़ी ट्रेनें रद्द रहेंगी. जबकि 3 एक्सप्रेस ट्रेनें रीशिड्युल होकर चलेंगी. यह जानकारी रेलवे ने दी है.
3 दिसंबर को रद्द रहेंगी ये ट्रेनें :
22861/12872 हावड़ा-कांटाबांजी/टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस, 08163/08164 चक्रधरपुर-राउरकेला-चक्रधरपुर मेमू, 08145/08146 राउरकेला-टाटा-राउरकेला मेमू, 18110/18109 इतवारी-टाटा-इतवारी एक्सप्रेसरीशिड्युल होकर चलेंगी ये ट्रेनें :
20821 पुणे-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस 2 घंटे, 12767 हुजूर साहेब नांदेड़-सांतरागाछी सुपर फास्ट एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, 12262 हावड़ा-सीएसटीएम दुरंतो एक्सप्रेस 5 घंटेरेलवे यूनियन चुनाव के कारण एनआइ वर्क की तिथि बदली
4 व 5 दिसंबर को रेलवे ट्रेड यूनियन चुनाव के कारण 4 व 5 दिसंबर को कोटशिला नॉन इंटरलॉकिंग (एनआई) वर्क की तिथि बढ़ा दी गयी है. अब यह एनआई वर्क 6 व 7 दिसंबर को होगा. इससे 4 व 5 दिसंबर को परिवर्तित की गयीं ट्रेनें सामान्य मार्ग पर चलेंगी. जबकि रीशिड्युल ट्रेनें निर्धारित समय पर खुलेगी. यह जानकारी रेलवे ने दी है.सामान्य रूट पर चलेंगी ये ट्रेनें (4 व 5 दिसंबर को)
12019 हावड़ा-रांची एक्सप्रेस
12365 पटना-रांची एक्सप्रेससमय पर खुलेंगी ये ट्रेनें 5 को
22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस02831धनबाद- भुवनेश्वर स्पेशल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है