प्रतिनिधि, सोनुआ गुदड़ी प्रखंड बड़ाकेसल गांव में डायरिया से तीन बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में एक ही परिवार के दो बच्चे शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग से जानकारी के मुताबिक चारों की मौत दो नवंबर से पांच नवंबर के बीच हुई है. बताया जा रहा है कि चारों को बुखार था. सभी को उल्टी-दस्त की शिकायत भी थी. ग्रामीणों ने भी डायरिया की आशंका व्यक्त की है. चारों का समय पर इलाज नहीं हो पाने के कारण मौत हो गयी. मृतकों में गुदली सोय (70), अजूब सोय (14), नानी सोय (04) और बाजू सोय (02) शामिल हैं. नानी सोय और बाजू सोय एक ही परिवार के हैं. चार ग्रामीणों की मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. मेडिकल टीम ने गांव में जाकर कैंप किया. गांव में जो भी बीमार लोग थे उनका इलाज किया. सोनुआ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ डीपी हांसदा के मुताबिक अभी गांव में स्थिति नियंत्रण में है. इसके पूर्व भी कई बार दर्जनों ग्रामीणों की मौत हो चुकी है. गुदड़ी प्रखंड भले ही अलग हो गया है, पर आज तक यहां अस्पताल का निर्माण नहीं हो पाया है. वहीं चिकित्सक नहीं रहने से ग्रामीणों को इलाज के लिए भटकना पड़ता है. इस ओर किसी भी जनप्रतिनिधियों के ध्यान नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है