23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : चक्रधरपुर में अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर जब्त, माफियाओं में हड़कंप

चक्रधरपुर-सोनुआ मुख्य मार्ग पर मध्य रात्रि में एसडीओ ने की कार्रवाई

चक्रधरपुर.पश्चिमी सिंहभूम में बालू के अवैध उत्खनन के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान से बालू कारोबारियों में हड़कंप मचा गया है. गुरुवार की मध्य रात्रि में चक्रधरपुर पोड़ाहाट एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी ने अवैध बालू लदे 4 ट्रैक्टर जब्त किये हैं.

जानकारी के अनुसार, पोड़ाहाट एसडीओ को गुप्त सूचना मिली थी कि रोजाना कि तरह अवैध रूप से बालू गुदड़ी से ट्रैक्टर के माध्यम से चक्रधरपुर आ रहा है. इसलिए एसडीओ ने गुरुवार की मध्य रात्रि में चक्रधरपुर-सोनुआ मुख्य मार्ग पर जब ट्रैक्टर को इशारा करके रोकने की कोशिश की, तो उसके चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गये. बाद में एसडीओ ने सभी अवैध बालू लदा ट्रैक्टर का जब्त कर चक्रधरपुर थाना में भेजा दिया. साथ ही जिला खनन पदाधिकारी को इसकी सूचना दी. मालूम हो कि यह कार्रवाई उपायुक्त कुलदीप चौधरी द्वारा जिला अंतर्गत अवैध खनन, भंडारण व परिवहन पर पूर्ण रूपेण अंकुश लगाने के लिए दिये गये निर्देश के आलोक में की गयी है.

पांच साल से अवैध बालू उठाव व कारोबार बेरोकटोक जारी था

मालूम हो कि पिछले करीब पांच साल से अवैध बालू उठाव व कारोबार बेरोकटोक जारी था. गुदड़ी से प्रशासन की आंखों के नीचे से अवैध रूप से रोजाना करीब 50 से 60 ट्रैक्टर बालू का अवैध उठाव किया जा रहा था. केवल चक्रधरपुर में 20-30 ट्रैक्टर बालू का खपत हो रहा था. बालू का कारोबार अवैध रूप से होने के कारण इसकी कीमत भी काफी बढ़ा दी गयी थी. स्थिति यह बन गयी थी कि चक्रधरपुर और चाईबासा में प्रति ट्रैक्टर 3500 से 4000 रुपये बिक रही थी. जबकि अन्य जगहों पर बालू की दर बढ़कर 5500- 6500 प्रति ट्रैक्टर की गयी थी.

आनंदपुर : समीज गांव से एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त

अवैध बालू उठाव मामले में की गयी सख्ती से बालू कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. गुरुवार देर रात आनंदपुर पुलिस ने समीज गांव से एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त कर कार्रवाई में जुट गयी है. प्रशासन की सख्ती के कारण शुक्रवार को कोयल नदी के सभी अवैध बालू घाट में सन्नाटा रहा. ज्ञात हो कि उपायुक्त के निर्देशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी नाजिया अफरोज ने पुलिस के साथ गुरुवार सुबह बालू घाट का निरीक्षण किया और एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया था. देर रात आनंदपुर पुलिस ने समीज गांव से बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें