19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : बिना चालान के गिट्टी ले जा रहे चार हाइवा जब्त

मझगांव. खनन विभाग व मझगांव पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की

मझगांव.धोबाधोबिन भाया बेनीसागर सड़क निर्माण कार्य के लिए अवैध रूप से चिप्स छिपा कर ले जाने के कारण सरकार को लाखों रुपये का राजस्व को चूना लगाया जा रहा है. यह मामला शुक्रवार अहले सुबह प्रकाश में तब आया, जब जिले के खनन विभाग पदाधिकारी व मझगांव थाना पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर अवैध रूप से बिना माइनिंग चालान व ओवर लोड के चार हाइवा को धर दबोचा व उसे मझगांव थाना में जब्त कर रखा. इस संबंध में थाना प्रभारी बिनोद तिर्की ने बताया जब्त गिट्टी मझगांव-धोबाधोबिन भाया बेनीसागर सड़क कार्य के संवेदक रामचंद्र पाल कंस्ट्रक्शन बंगाल की कंपनी के द्वारा सड़क निर्माण कार्य में गिराने के लिए ले जाया जा रहा था.

133 करोड़ से हो रहा निर्माण कार्य

विदित हो कि सड़क कार्य पथ निर्माण विभाग से इस कंपनी को सरकार की ओर से 133 करोड़ की लागत से बनाने की जिम्मेदारी दी गयी है. ऐसे में अवैध तरीके से गिट्टी गिराना कंपनी पर सवाल खड़े करते हैं. लगभग एक सप्ताह पूर्व भी अवैध गिट्टी लदी गाड़ी को जब्त किया गया था. जानकारी हो कि अवैध खनन का खेल नोवामुंडी प्रखंड के पुरती दिग्यहा में संचालित दो कंपनियों द्वारा कराया जा रहा है.इन कंपनियों के गिट्टी खदान से प्रत्येक दिन लाखों रुपये के अवैध तरीके से बिना माइनिंग चालान के सैकड़ों हाइवा ट्रिप कर झारखंड के साथ-साथ ओडिशा में सक्रिय गिट्टी गिरोह सप्लाई करते हैं.

कोट

मामला संज्ञान में नहीं है. हमारे यहां चिप्स नहीं आ रहा था. हमारी कंपनी जिससे चिप्स या किसी प्रकार की सामाग्री लेती है. उसे माइनिंग चालान के बिना नहीं लिया जाता है.

– संजय कुमार, साइड इंचार्ज, रामचंद्र पाल कंस्ट्रक्शनB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें