Loading election data...

Ganesh Chaturthi 2021 : गणपति बप्पा मोरया की गूंज के साथ शुरू हुआ गणेशोत्सव, सांसद गीता कोड़ा ने किया उद्घाटन

झारखंड में गणेशोत्सव की धूम है. आज से 10 दिनों तक गणेश महोत्सव मनाया जायेगा. कोरोना के कारण सादगी से इसका आयोजन किया जा रहा है. कुछ स्थानों पर 5 दिनों तक ये महोत्सव आयोजित किया जाता है. चाईबासा के शिव शंकर क्लब द्वारा न्यू ओवर ब्रिज टुंगरी में गणेश महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2021 12:14 PM

Ganesh Chaturthi 2021, चाईबासा न्यूज : झारखंड में गणेश महोत्सव की धूम है. श्रद्धालु भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर रहे हैं. पश्चिमी सिंहभूम में भी गणेशोत्सव का उत्साह है. चाईबासा में कल गुरुवार को ही पट खुल गया और गणपति बप्पा मोरया की गूंज के साथ गणेशोत्सव की शुरुआत हो गयी है. झारखंड कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद गीता कोड़ा ने इसका विधिवत उद्घाटन किया.

झारखंड में गणेश चतुर्थी की धूम है. आज से 10 दिनों तक गणेश महोत्सव मनाया जायेगा. कोरोना के कारण सादगी से इसका आयोजन किया जा रहा है. कुछ स्थानों पर 5 दिनों तक ये महोत्सव आयोजित किया जाता है. चाईबासा के शिव शंकर क्लब द्वारा न्यू ओवर ब्रिज टुंगरी में गणेश महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. गणेशोत्सव की पूर्व संध्या पर गुरुवार को सिंहभूम की सांसद सह प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा ने पूजा अर्चना कर इसका विधिवत उद्घाटन किया.

Also Read: Tata Steel Trade Apprentice 2021 : टाटा स्टील ट्रेड अप्रेंटिस की परीक्षा आज, अभ्यर्थी इन बातों का रखें ध्यान

सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि भगवान गणेश के बिना किसी शुभ कार्य की शुरुआत नहीं होती है. भगवान शिव व गौरी के पुत्र गणेश सभी बाधाओं को दूर करते हैं. उन्होंने भगवान गणपति से प्रार्थना करते हुए कहा कि सभी के जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि का मार्ग प्रशस्त हो. गणेशोत्सव समाज में भाईचारे, सौहार्द एवं समरसता का संदेश देता है.

Also Read: UG NEET 2021 Exam Date : यूजी नीट की परीक्षा में ले जा सकेंगे ट्रांसपैरेंट वाटर बॉटल, पर्स व ज्वेलरी नहीं

इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष नेपाल महतो, उपाध्यक्ष शिवम मिश्रा, निकेश नायक, राहुल दास, अजय, संदीप, सूरज, अंकित,चिकु, कालु ,लाल, धनुसार, आशीष, प्रेम, बजरंग, राहुल, सागर, सुजीत, नानू उपस्थित थे. इस दौरान कांग्रेस के विकास वर्मा, चंद्रशेखर दास, जितेन्द्र नाथ ओझा, त्रिशानु राय, मो सलीम, लखन बिरुवा समेत अन्य मौजूद थे.

Also Read: बोकारो का लुगू पहाड़ होगा जैव विविधता क्षेत्र घोषित, झारखंड जैव विविधता पर्षद की ये है तैयारी

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version