जगन्नाथपुर.जगन्नाथपुर (पश्चिमी सिंहभूम जिला) प्रखंड के प्रसिद्ध रामतीर्थ में मंगलवार को मकर संक्रांति पर्व मनाया गया. सुबह से वैतरणी नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. मौके पर भव्य मेला का आयोजन हुआ. वहीं, वैतरणी तट पर संध्या में भव्य गंगा महाआरती का आयोजन जिला प्रशासन की उपस्थिति में हुआ. यहां गंगा आरती में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. मौके पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, मंत्री दीपक बिरुवा, सांसद जोबा माझी, विधायक सोनाराम सिंकू सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी शामिल हुए. जानकारी हो कि वैतरणी तट पर पहली बार मकर संक्रांति पर गंगा आरती का आयोजन हुआ. वहीं, रामेश्वरम मंदिर व आसपास तथा मेला परिसर को दुल्हन की तरह विद्युत सज्जा से सजाया गया.
रामतीर्थ मकर मेला को भव्य रूप देंगे : दीपक बिरुवा
मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि जल्द ही मकर मेला को और वृहद् रूप देने का प्रयास किया जायेगा. मेला को राज्य स्तर पर पहचान कराने का प्रयास करेंगे. मंच से विधायक सोनाराम सिंकू ने रामतीर्थ स्थल के मकर मेला को राजकीय पहचान दिलाने की मांग झारखंड सरकार से की. उन्होंने कहा कि वर्षों से यहां मेला हो रहा है. यहां भक्तों के लिए मौलिक सुविधाएं सरकार उपलब्ध कराये. राज्य स्तर पर इसे पर्यटन स्थल घोषित किया जाये. यहां पर गेस्ट हाउस का निर्माण कराये जाये.
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने किया नृत्य
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन की ओर से किया गया. स्थानीय लोगों ने इसका लुत्फ उठाया. देर शाम तक सांस्कृतिक कार्यक्रम जारी रहा. स्थानीय बच्चियों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया.डीसी, एसपी, मंत्री, सांसद व विधायक ने की पूजा
मकर संक्रांति पर रामतीर्थ मंदिर परिसर के बाहर मकर मेले में भारी संख्या में लोग पहुंचे. इस वर्ष मंदिर व नदी तट को सजाया गया है. श्रद्धालुओं ने वैतरणी नदी में डुबकी लगायी. इसके बाद पूजा-अर्चना कर दही-चूड़ा व तिलकुट का प्रसाद ग्रहण किया. भगवान श्रीराम की चरण पादुका व मंदिरों में पूजा की. मौके पर मंत्री दीपक बिरुवा, सांसद जोबा माझी, विधायक सोनाराम सिंकु, डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी आशुतोष शेखर आदि पदाधिकारी पहुंचे. यहां विधि-व्यवस्था का जायजा लिया. रामतीर्थ मंदिर में पूजा-अर्चना को पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा व पूर्व सांसद गीता कोड़ा भी पहुंचे.झूला, खिलौने व सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों पर रही भीड़
मेले में नाव झूला, ब्रेक डांस झूला, अन्य झूला, होटल, फास्ट फूड, गन्ने, साज-शृंगार, मिठाई, बैग, चश्मा-बेल्ट, रसोई घर के सामान, बैलून, बांसुरी, खिलौने, पोस्टर, चाय, पान-सिगरेट, शकरकंद, मूंगफली, बच्चों व बडों के कपड़े, चाट, मसालेदार चना, गोलगप्पे समेत कई प्रकार की दुकानें सजी थीं. सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों पर अधिक भीड़ दिखी. बड़ी संख्या में लोग गन्ना खरीदते दिखे. खिलौनों की दुकानों पर बच्चों की भीड़ रही. मेले को लेकर लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा था. मंदिर के उत्तर-पश्चिमी छोर पर पहिया व चारपहिया वाहनों के लिए स्टैंड बनाये गये थे. रामतीर्थ धाम के साथ नीलकंठ संगम, केसरकुंड व जैंतगढ़ वैतरणी घाट के तोड़गहातु फाटक के सामने मेला लगा था. मकर मेला को लेकर पुलिस-प्रशासन मुस्तैद रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है