डूब क्षेत्र के रैयतों को भड़काने का काम नहीं करने की नसीहत दी

ईचा डैम विरोधी संघ ने प्रेसवार्ता कर झामुमो नेता के बयान की निंदा की

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 11:48 PM

-ईचा डैम विरोधी संघ ने प्रेसवार्ता कर झामुमो नेता के बयान की निंदा की

तांतनगर.

तांतनगर प्रखंड जिला परिषद सदस्य सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष की ओर से ईचा डैम बनवाने संबंधी बयान से ईचा डैम विरोधी संघ में आक्रोश है. ईचा खरकई बांध विरोधी संघ के सह संयोजक योगेश कालुंडिया ने बुधवार को ईलिगाड़ा में प्रेसवार्ता कर जवाहर बोयपाई को अपनी हद में रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि जब आपकी पार्टी (झामुमो) में डैम को रद्द करवाने ताकत नहीं है, तो डूब क्षेत्र के रैयतों को भड़काने का काम नहीं करें. डैम पर ओछी राजनीति कर अफवाह नहीं फैलाने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि जवाहर बोयपाई तांतनगर प्रखंड जिला परिषद सदस्य सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह प्रखंड बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति अध्यक्ष के पद पर आसीन हैं. इतने पद होने के बावजूद डूब क्षेत्र या प्रखंड क्षेत्र में आपने क्या काम किया है. सिर्फ बरगला कर लोगों को उकसाने व भड़काने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि संघ के फरमान से विचलित होकर अपने राजनीतिक नशे में चूर झामुमो नेता अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. बोयपाई का यही रवैया रहा, तो जिला परिषद को गांव से खदेड़ने का काम किया जायेगा. ज्ञात हो कि जवाहर बोयपाई ने तुईबाना (डूब क्षेत्र) में डैम बनाने की बात कह ग्रामीणों को उकसाते हुए सोशल मीडिया में पोस्ट किया था. जिसका संघ के पदाधिकारियों ने संज्ञान ले सत्यता की जांच के बाद प्रेसवार्ता की है.

Next Article

Exit mobile version