Chaibasa News : झारसुगुड़ा से टाटानगर तक स्पीड ट्रायल, रिमॉडलिंग कार्यों की समीक्षा
क्षमता व बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिये रेल जीएम ने रेल मंडल का दौरा किया.
चक्रधरपुर.सुरक्षा, क्षमता, यात्री सुविधा व बुनियादी ढांचे को विकसित करने के उद्देश्य को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने बुधवार को चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत झारसुगुड़ा का निरीक्षण किया. रेल जीएम श्री मिश्रा ने झारसुगुड़ा में चल रहे रेलवे के विकास कार्यों की जांच की. इसके साथ ही फुट ओवर ब्रिज परियोजना, स्टेशन, साइडिंग, यार्ड व सकुर्लेटिंग क्षेत्रों का गहन निरीक्षण किया. वहीं, झारसुगुड़ा से टाटानगर तक स्पीड ट्रायल किया गया. इसके साथ झारसुगुड़ा यार्ड रिमॉडलिंग कार्यों की समीक्षा की गयी. विकासात्मक परियोजना के सुचारु कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिये सभी अधिकारियों के साथ बैठक की. दौरे के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक अरुण जातोह राठौड़, रेल जीएम के सचिव मनीष कुमार पाठक, वरीय मंडल अभियंता (समान्वय) आरपी मीणा, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक अवनीश सहित सभी विभागीय प्रमुख मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है