Chaibasa News : कोल्हान विवि : भूगर्भ विज्ञान विभाग को मिले तीन असिस्टेंट प्रोफेसर

जेपीएससी के माध्यम से हुआ चयन, राज्यपाल से अनुमोदन जरूरी

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 11:26 PM
an image

चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय के भूगर्भ विज्ञान विभाग में जल्द तीन शिक्षक बहाल होंगे. पूर्व में जेपीएससी के माध्यम से तीन असिस्टेंट प्रोफेसर का चयन किया गया है. इनमें जया जैकलिन लीली, अनुभा मोहंती व सिमोन रे शामिल हैं. भूगर्भ विज्ञान व भूगोल विषय के लिए कोल्हान का क्षेत्र बहुत उर्वरा है. शोधार्थियों को कई अवसर मिल सकते हैं. इस क्षेत्र में जानकारों की जरूरत माइनिंग एरिया में होती है. केयू के भूगर्भ विज्ञान विभाग का संचालन लंबे समय से गेस्ट शिक्षक से होता रहा है. विश्वविद्यालय के पीजी विभाग में प्रोफेसर की बहाली हो रही है, लेकिन पीजी विभाग में पदस्थापन से पूर्व इन्हें कागजात की जांच के साथ सिंडिकेट से सहमति प्राप्त करनी होगी.

पीजी विभाग में 162 प्रोफेसर की जरूरत, मात्र 31 कार्यरत

विश्वविद्यालय के पीजी विभाग में 24 विषयों की पढ़ाई होती है. इसमें शिक्षकों की कमी है. इन 24 विभागों के लिए 162 शिक्षकों के पद सृजित हैं. वहीं, कार्यरत शिक्षकों की संख्या केवल 31 है. 131 शिक्षकों के पद रिक्त हैं. ऐसे में किसी भी विभाग विशेष में शिक्षकों की नियुक्त होने पर विद्यार्थियों समेत शिक्षक समुदाय में बहुत खुशी होती है.

16 को कागजात की जांच, फिर सिंडिकेट में जायेगा मामला

कोल्हान विश्वविद्यालय के भूगर्भ विज्ञान में जेपीएससी से बहाल तीन शिक्षकों की नियुक्ति के लिए छह सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है. इनमें केयू के कई वरीय पदाधिकारी शामिल हैं. कमेटी की ओर से 16 जनवरी को चयनित शिक्षकों के कागजात की जांच की जायेगी. इसके लिए संबंधित तीनों शिक्षकों को पत्र निर्गत किया गया है. जांच रिपोर्ट को सिंडिकेट से पास कराते हुए फाइनल अनुमोदन के लिए राज्यपाल को भेजा जायेगा. वहां से स्वीकृति के बाद उक्त शिक्षक अपनी सेवा केयू के स्नातकोत्तर भूगर्भ विज्ञान विभाग में दे सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version