मनोहरपुर.पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा स्थित रादापोरा जंगल में परिजनों के साथ पत्ता तोड़ने गयी बच्ची (7 वर्ष) की आइइडी विस्फोट में मौत मामले में जराइकेला पुलिस ने बुधवार को अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इस संबंध में थाना में कांड संख्या 01/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं, बुधवार को चक्रधरपुर में पोस्टमार्टम के बाद मृतका सनियारो गागराई के शव को परिजनों को सौंप दिया गया. मंगलवार की सुबह तिरिलपोसी गांव निवासी सनिका गागराई की सात साल की बेटी सनियारो गागराई का पैर जंगल में नक्सलियों के लगाये आइइडी पर पड़ गयी थी और विस्फोट में उसकी मौत हो गयी थी.
नक्सलियों के खिलाफ गोलबंद हो रहे ग्रामीण
वहीं, बच्ची की मौत के बाद सारंडा के ग्रामीण अब नक्सलियों के खिलाफ गोलबंद हो रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जंगल नहीं जायेंगे, तो खायेंगे क्या? इस बाबत मरांग पोंगा, उसुरिया, कुलाईबुरू व बालिबा आदि गांवों में ग्रामीणों की बैठक हुई. कई गांवों में बैठक की तैयारी चल रही है. जानकारी के अनुसार, अब तक नक्सलियों के लगाये आइइडी की चपेट में आने से 21 ग्रामीणों की मौत हो चुकी है.नक्सलियों ने ग्रामीणों को जंगल में नहीं जाने की दी सलाह
दूसरी ओर, बुधवार को प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ग्रामीणों को सारंडा के बीहड़ों में प्रवेश नहीं करने की सलाह दी. विज्ञप्ति में कहा गया है कि माओवादियों ने अपनी सुरक्षा के लिए सारंडा की पहाड़ियों व कच्ची पगडंडियों पर प्रेशर आइइडी लगाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है