Chaibasa News : विकास के लिए सही-गलत का ज्ञान जरूरी : सीमा

पीजेएसएसवीएम बालिका व्यक्तित्व विकास शिविर आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 11:46 PM

चाईबासा.पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चाईबासा में रविवार को बालिका व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन हुआ. जिसका उद्घाटन विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामध्यान मिश्र, उपाध्यक्ष बजरंग लाल चिरानियां, सदस्य अनंत लाल विश्वकर्मा, सुजीत विश्वकर्मा व प्रभारी प्रधानाचार्य अरविंद कुमार पांडेय ने किया. कार्यक्रम में कुल चार सत्र हुए. नोवामुंडी की प्रधानाचार्य एवं विभाग बालिका प्रमुख सीमा पालित ने कहा कि हमें विभिन्न कौशल के माध्यम से अपनी प्रतिभा का विकास करना है. हमें सही गलत का ज्ञान होना चाहिए और माता-पिता के दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए. अपनी प्रतिभा को हम आगे अपने जीवन के जीवकोपार्जन में भी शामिल कर सकते हैं. मौके पर कुसुम सिंह, जमुना कोया,अनंत लाल विश्वकर्मा, मंजू श्रीवास्तव, आशा पाडेया, मंदाकिनी कुंकल, निमी सुरेन, नीतू दे, सुजाता कुमारी, कामिनी कुमारी, मुनमुन कर, सलीम प्रधान, मनीषा कुमारी, कल्पना कुमारी आदि मौजूद थीं.

रोटरी क्लब के शिविर में 22 यूनिट रक्त संग्रहित

चाईबासा. रोटरी क्लब ऑफ चाईबासा की ओर से सदर अस्पताल ब्लड बैंक चाईबासा में हरभजन सिंह खोखर की स्मृति में रक्तदान सह जागरूकता शिविर आयोजित हुआ. शिविर में 22 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष गुरमुख सिंह खोखर ने बताया कि शिविर का शुभारंभ रक्तदाता श्रवण कुमार ने अपने जीवन में 102 बार रक्तदान कर किया. शिविर में अमित चौबे, सुभेंदु नायक, सिद्धांत अग्रवाल, पल्लव दोदराजका, प्रतीम अग्रवाल, अंशिक धर, भोला नाग, मंट राय, संदीप राम, सचिन सुंडी, लखींद्र लोहार, बसंत महतो, मंगल सिंह मुंडा, हरीश होनहागा, सरोज महतो, अभिनय खंडाईत, चक्रवर्ती सुंबरूई, लक्ष्मण खंडाईत, जगबंधु बानरा आदि ने रक्तदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version