Chaibasa News : युवाओं की प्रतिभा निखार रही सरकार, योजनाओं का लाभ लें ग्रामीण : डीसी
-गोइलकेरा. प्रशासन ने होरो, लोढ़ाई व सेरेंगदा में फुटबॉल मैच का आयोजन किया
चाईबासा/गोइलकेरा बीते एक सप्ताह से गुदड़ी व आसपास के क्षेत्र से हिंसात्मक खबरों के आने से पुलिस-प्रशासन की नींद उड़ गयी है. डीसी और एसपी बीते तीन दिनों में दो बार क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं. गुरुवार को डीसी व एसपी ने गोइलकेरा और लोढाई पहुंचकर ग्रामीणों के साथ बैठक की. क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल व विधि-व्यवस्था कायम रखने का निर्णय लिया. स्थानीय युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रशासन ने होरो, लोढ़ाई व सेरेंगदा में फुटबॉल मैच का आयोजन किया. यहां बालक एवं बालिका वर्ग की विजेता टीमों की बीच 15000 हजार नगद पुरस्कार दिया गया. सभी खिलाड़ियों को जर्सी व बूट दिये गये. उपायुक्त ने कहा कि युवाओं की प्रतिभा निखारने के लिए प्रशासन कृत संकल्पित है. मौके पर डीडीसी संदीप कुमार मीणा, अनुमंडल पदाधिकारी श्रुतिराज लक्ष्मी, कार्यपालक दंडाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार, मुखिया रानी कुई आदि उपस्थित थे. उपायुक्त कुलदीप चौधरी व पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने गोइलकेरा प्रखंड कार्यालय सभागार में क्षेत्र के मानकी-मुंडा, मुखिया, ग्रामीणों व स्वयं समूह सदस्यों के साथ बैठक की. प्रखंड में विकास के लिए योजनाएं चलाने व सरकारी योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाने के निर्णय लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है