21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : कम की गयीं छुट्टियों को वापस ले सरकार, नहीं तो राज्यस्तरीय आंदोलन

उर्दू विद्यालयों के शिक्षकों ने सरकार पर लगाया भेदभाव का आरोप

चक्रधरपुर में राज्यभर के उर्दू शिक्षकों का हुआ महाजुटान प्रतिनिधि, चक्रधरपुर चक्रधरपुर के पंप हाउस के पास में राज्यभर के उर्दू शिक्षकों का महाजुटान हुआ. इसमें काफी संख्या में उर्दू शिक्षक शामिल हुए. इसमें एकीकृत अवकाश तालिका का जोरदार विरोध किया गया. यह आयोजन राज्य उर्दू शिक्षक संघ के बैनर तले किया गया था. यह कार्यक्रम संघ के केंद्रीय महासचिव अमीन अहमद के नेतृत्व में संचालन किया गया. मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उर्दू विद्यालयों एवं शिक्षकों के साथ भेदभाव कर रही है. कहने को झारखंड में सेकुलर सरकार है, पर शिक्षा विभाग को चलाने वाले अधिकारी उर्दू विद्यालयों एवं शिक्षकों के हित में सोच नहीं रहे हैं. यही कारण है कि 2024 में उर्दू विद्यालयों में नौ छुट्टियां कम कर दी गयी. 2025 में जारी एकीकृत अवकाश तालिका में भी आठ छुट्टियां शुक्रवार को दे दी गयी है, जबकि शुक्रवार को उर्दू विद्यालय बंद रहते हैं. उन्होंने कहा कि हमारा संघ इसका विरोध कर रहा है. यदि एकीकृत अवकाश तालिका में संशोधन नहीं होता है, तो हम पूरे राज्य में आंदोलन चलाएंगे. विभाग द्वारा जारी अवकाश तालिका को नहीं मानेंगे. अमीन ने शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के उस बयान का स्वागत किया, जिसमें उन्होंने कहा कि बंद पड़े सभी विद्यालयों को फिर से खोला जायेगा. उन्होंने शिक्षा मंत्री से मांग की है कि रिक्त पड़े उर्दू शिक्षकों के पद में भी नियुक्ति का आदेश दें. अवकाश तालिका के संशोधन में सरकार की हस्तक्षेप करने की जरूरत है. प्रोन्नति में विलंब पर चिंता व्यक्त की : पश्चिमी सिंहभूम जिला में ग्रेड-4 में प्रोन्नति देने में विलंब किये जाने पर चिंता व्यक्त किया गया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 1994 बैच के उर्दू शिक्षकों के लिए प्रोन्नति में 10% आरक्षण देने का आदेश जारी किया था, इसका अनुपालन किया जाए. मिलन समारोह में नव गठित पश्चिमी सिंहभूम जिला इकाई के पदधारियों और सदस्यों का परिचय कराया गया. एकीकृत अवकाश तालिका का विरोध करने का निर्णय लिया गया. पर्व-त्योहार और तिथि का निर्धारण कर उपायुक्त व डीएसई को सूचित किया जायेगा. इस मौके पर बैलून फोड़ व गीत-संगीत मुकाबला का आयोजन किया गया. विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. इस मौके पर शिक्षकों लजीज व्यंजनों का आनंद लिया. कार्यक्रम में अमीन अहमद, मकसूद जफर हादी, मो फखरूद्दीन, साबिर अहमद, गुलाम अहमद, एनामुल हक, तौहिद आलम, शहादत हुसैन, शहजाद अनवर, सरवर आलम, शकील अहमद. सोहेल अहमद, जावेद आलम, मोजाहिद हुसैन, मो जाहिद रेयाज, अहमद जमाल, वसी अख्तर. शारीक अहमद, बैरम खान, इरशाद अली, शमशेर आलम, मुजाहिद हुसैन, फिरोज अखतर, महफुजुर्रहमान, अनीस जमाल आदि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें