14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : पारंपरिक खेलों में युवाओं ने दिखायी प्रतिभा

नोवामुंडी. तीन दिवसीय षिरजोन हो जनजातीय खेल महोत्सव का भव्य समापन

नोवामुंडी.नोवामुंडी स्थित टाटा स्टील स्टेडियम में तीन दिवसीय षिरजोन हो जनजातीय खेल महोत्सव का रविवार को भव्य समापन हुआ. मुख्य अतिथि टाटा स्टील फांउडेशन नोवामुंडी शिक्षा विभाग के डेजी कुजूर, विशिष्ट अतिथि कोटगढ पश्चिमी पीढ के क्षेत्रीय मानकी सुरेंद्र चातोम्बा रहे. रविवार को सभी प्रतियोगिताओं का फाइनल खेल हुआ. अतिथियों ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थानों पर आये प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया. इस दौरान गांवों के मानकी, मुंडा व डाकुवा को सम्मानित किया गया. स्कूल व काॅलेजों से मैट्रिक व इंटर परीक्षा में टाॅपर आये छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया. महिला वर्ग में चूर, पारम्परिक नृत्य, चाटू दूपिल, बाबा रूंग, किता गलंग, आंदी चिटकी सूह प्रतियोगिता के फाइनल खेले गये. वहीं, पुरुष वर्ग में सेकोर, तीरंदाज, गुतूई सेंगेल, फुटबाॅल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मंच का संचालन शंकर चातोम्बा, महर्शि महेंद्र सिंकु, विधि व्यवस्था में बुधराम चाम्पिया, सोनाराम चातोम्बा, श्रीराम बारजो, तरुण लामाये ने किया. इस अवसर पर संग्रहालय विभाग में वलदेव, दुखनी, मंगल सिंह ,मिलु, संतोष, टिपू, सुभनी, बसंती, साजन, जतरी, स्टाॅल विभाग में कुशनू दोराइबुरू की टीम, हेरो परब झांकी टीम तथा जोमनामा परब झांकी टीम ने तीन दिवसीय खेल महोत्सव को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभायी. स्टेडियम में तीन दर्जन से अधिक स्टाॅल लगाया गया था, जिसमें हस्त निर्मित वस्तुओं के क्रय विक्रय किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें