17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : खेलकूद प्रतियोगिता में ओवरऑल विजेता बना हरा दल

आनंदपुर के चारबंदिया में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

आनंदपुर. सफलता हासिल करना सभी का लक्ष्य होता है, पर सफलता उन्हें हासिल होती है जो कड़ी मेहनत करते हैं. खेल व पढ़ाई के क्षेत्र में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. उक्त बातें संत जोसेफ मध्य विद्यालय सह दिव्य ज्योति उच्च विद्यालय चारबंदिया में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि विधायक जगत माझी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कही. मुख्य अतिथि श्री माझी ने खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय का झंडा फहराकर और कीड़ा मशाल जलाकर किया. इस दौरान उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और सलामी दी. विधायक ने कई उदाहरण देते हुए छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. अभिभावकों के लिए आयोजित बम फोड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में विद्यालय के लाल, नीला, हरा, पीला दल के छात्रों ने भाग लिया. ओवरऑल विजेता हरा दल बना. हरा दल ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किये. विधायक ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. विद्यालय परिवार के आग्रह पर विद्यालय परिसर में छात्रों के लिए विधायक निधि से साइकिल स्टैंड बनाने की घोषणा की. मौके पर फादर हलन बोदरा, फादर जेम्स सुरीन, फादर अलेक्स डोडराय, फादर मारिया चार्ल्स, फादर जीनव जोनिस, ललिता बुढ़, सुचिता एक्का, रजनी सुरीन, नील कुसुम टेटे, संगीता भुइयां, अमर केरकेट्टा, अनिल भेंगरा, आनंद बोदरा, स्नेहलता भेंगरा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें