Chaibasa News : जी एंड एस क्लब को हरा चाईबासा क्लब क्वाफा में

- चाईबासा. 9वीं अशोक कुमार जैन जिला नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 11:32 PM
an image

चाईबासा. चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को प्री क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया. इसमें अमर्त्य चौधरी की शानदार बल्लेबाजी और साकेत कुमार सिंह व ऋतिक सेठ की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत चाईबासा क्रिकेट क्लब ने गोप एंड सिंह क्लब बड़ाजामदा को छह विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. इसके पहले टॉस जी एंड एस क्लब बड़ाजामदा के कप्तान ने जीता. पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. धीरज कुमार ने सात चौके की मदद से सर्वाधिक 37 रन बनाये. पवन आप्ट ने तीन चौके व दो छक्के की सहायता से 31 रन व प्रकाश डांगिल ने 17 रनों का योगदान दिया. चाईबासा क्रिकेट क्लब के साकेत कुमार सिंह ने चार रन देकर तीन विकेट हासिल किये. ऋतिक सेठ ने 26 रन देकर तीन विकेट, जबकि पीयूष त्यागी व उपेंद्र चौरसिया ने दो-दो विकेट हासिल किये. चाईबासा क्रिकेट क्लब ने अमर्त्य चौधरी की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 15.2 ओवर में 117 रन बनाकर मैच जीत लिया. कप्तान अमर्त्य चौधरी ने मात्र 42 गेंदों में 11 चौके व चार छक्के की सहायता से 81 रन बनाये. विकेटकीपर बल्लेबाज मनु राज ने एक चौका व एक छक्का की मदद से 12 रनों का योगदान दिया. गोप एंड सिंह क्लब की ओर से सरोज महतो, धीरज कुमार, मनजीत गोप व हरभजन कालिन्दी ने एक-एक विकेट हासिल किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version