Chaibasa News :एचएमपीवी से घबरायें नहीं, दवा लेने पर दो-तीन दिनों में ठीक हो जाता है : सिविल सर्जन
पश्चिमी सिंहभूम. एचएमपीवी को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, सभी अस्पतालों को गाइडलाइन जारी
चाईबासा.ह्यूमन मेंटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) को लेकर पश्चिमी सिंहभूम जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. सिविल सर्जन डॉ सुशांतो कुमार माझी ने जिले के सभी अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट करते हुए गाइडलाइन जारी किया है. सभी अस्पतालों में इंफ्लुएन्जा निमोनिया रोगियों के उपचार के लिए पीपीइ किट, आइसोलेशन वार्ड, बेड, ऑक्सीजन बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलिंडर आदि की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि यह रोग वैश्विक रूप से प्रसारित हो रहा है. इसके फ्लू जैसे लक्षण हैं.
मनुष्य को घबराने की जरूरत नहीं
सिविल सर्जन ने बताया कि इस वायरस से मनुष्य को घबराने की जरूरत नहीं है. इसमें हल्का बुखार, सर्दी-जुकाम, नाक में पानी आना, सिर दर्द, ठंड लगने आदि के लक्षण हैं. यह दो-तीन तक रहता है. दवा खाने से मनुष्य ठीक हो जायेगा. किसी प्रकार का भय व भ्रांति की आवश्यकता नहीं है.सदर अस्पताल में टेस्ट सैंपल लेने की व्यवस्था
सिविल सर्जन ने बताया कि सदर अस्पताल में वायरस से पीड़ित मरीजों के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट सैंपल लेने की व्यवस्था है. सदर अस्पताल के साथ सीएचसी में दवा उपलब्ध है. हालांकि फ्लू कॉर्नर एक्टिवेट नहीं है. रोजाना सर्दी-जुकाम व बुखार के मरीजों की मॉनिटरिंग व पोर्टल पर रिपोर्ट अपलोड की जा रही है.कर्मचारियों को मिला प्रशिक्षण, मरीज मिलने पर तुरंत इलाज शुरू होगा
स्वास्थ्य कर्मचारियों को एचएमपीवी से निबटने का प्रशिक्षण दिया गया है. सिविल सर्जन ने सीएचसी के चिकित्सकों को निर्देश दिया है कि मरीज मिलने पर तुरंत उसकी जांच व उपचार करें. कोरोना काल के दौरान अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है. आइसीयू वार्ड में बेड ऑक्सीजन की सारी सुविधा व्यवस्था है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है