chaibasa news: उरांव समुदाय का हड़बोड़ी अनुष्ठान 22 दिसंबर को

चाईबासा में आदिवासी उरांव समाज ने बैठक कर त्योहार मनाने का निर्णय लिया

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 12:14 AM

चक्रधरपुर. आदिवासी उरांव समाज संघ चाईबासा की बैठक सोमवार को कुड़ुख सामुदायिक भवन पुलहातु में हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष संचू तिर्की ने की. बैठक में इस वर्ष कर्मा त्योहार के उपलक्ष्य में आयोजित हुए फुटबॉल प्रतियोगिता सह-मिलन समारोह की समीक्षा हुई. साथ ही आयोजन में हुए आय-व्यय का ब्योरा भी प्रस्तुत किया गया. अध्यक्ष संचू तिर्की ने त्योहार एवं आयोजन की समीक्षा करते हुए सभी सहयोगकर्ताओं का आभार प्रकट किया. इसके बाद बैठक में प्रत्येक वर्ष होने वाले हड़बोड़ी अनुष्ठान कार्यक्रम पर विचार विमर्श किया गया. विदित हो कि प्रत्येक वर्ष के पौष माह (कृष्ण पक्ष) के आरंभ से तीसरे, पांचवें या सातवें दिन में इस हड़बोडी अनुष्ठान का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. सचिव अनिल लकड़ा ने जानकारी दी कि उरांव समुदाय में यह प्रथा रही है कि समाज के द्वारा निर्धारित विशेष तिथि को हड़बोडी का कार्यक्रम संपन्न किया जाता है. इसमें समाज के सभी घरों के लोग सामूहिक रूप से मसना घाट (कब्रिस्तान) जाकर अपने-अपने पूर्वजों के कब्र में उनका आह्वान कर पूजा-पाठ करते हैं व उन मृतात्माओं के शांति के लिए प्रार्थना करते हैं. इस परंपरा के अनुसार इस वर्ष 16 दिसंबर से पौष माह (कृष्ण पक्ष) शुरू हो रहा है, इसके सातवें दिन अर्थात 22 दिसंबर 2024 को उरांव समुदाय का हड़बोड़ी अनुष्ठान कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. 22 दिसंबर को उरांव समुदाय के प्रत्येक परिवार के लोग सामूहिक रूप से अपने-अपने पूर्वजों की कब्रों में जाकर मृतात्माओं की शांति के लिए अनुष्ठान करेंगे. मसना कमेटी निर्धारित तिथि के पूर्व पूरे मसना की साफ-सफाई एवं रंगाई-पुताई का कार्य को संपन्न करने के लिए आवश्यक पहल करेंगे. बैठक को सफल बनाने में लालू कुजूर, बाबूलाल बरहा, दुर्गा खलखो, लक्ष्मण बरहा, कृष्णा टोप्पो, पन्नालाल कच्छप, राजु कच्छप, गणेश कच्छप, चमरु लकड़ा, सुमित बरहा, ईशु टोप्पो, विक्रम खलखो, राजकमल लकड़ा, बिष्णु मिंज, मोहन बरहा, सोमरा बाड़ा, धीरजलाल बरहा, तेजो कच्छप, ननकी लकड़ा, सावित्री कच्छप, किरण नुनिया, भीम बरहा एवं नरेश कुजूर मुख्य रुप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version