Chaibasa News : 27 हाथियों ने सब्जियों व धान को बनाया निवाला

जैंतगढ़ क्षेत्र में हाथियों का झुंड दो गुटों में पहुंचा रहा क्षति

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 11:58 PM

जैंतगढ़.चंपुआ वन क्षेत्र में 27 हाथियों का झुंड दो गुटों में बंटकर क्षेत्र के सब्जी बागानों और धान की खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं. ये हाथी चंपुआ वन क्षेत्र अंतर्गत मुकुंदपुर जंगल के पास डेरा डाले हैं. वहीं से दो झुंड में बंटकर आस पास के गावों में उत्पात मचा रहे हैं. बीती रात 17 हाथियों के झुंड ने गोपपुर और मुकुंदपुर गांवों में सब्जियों की फसलों को खा लिया और नष्ट कर दिया, जबकि 10 हाथियों के झुंड ने जमुदलक और मनालपुर गांवों में बड़े पैमाने पर धान की खड़ी फसल को नष्ट कर दिया.

ग्रामीण डर के मारे पूरी रात जागते रहे

बीती रात 10 हाथियों का झुंड मनलासपुर गांव में घुस आया, जिससे गांव में दहशत फैल गया. ग्रामीण डर के मारे पूरी रात जागते रहे. कुछ देर बगीचे में खेलने के बाद हाथियों का झुंड जंगल की ओर भाग गया, जबकि मुकुंदपुर गांव में सिंचाई के लिए प्रयुक्त पंप सेट को हाथियों ने तोड़ डाला. हाथियों का झुंड दो समूहों में बंटा हुआ है और रात में पड़ने वाले घने कोहरे के कारण वन विभाग के लिए झुंड का पता लगाना और उन्हें भगाना मुश्किल हो रहा है. ग्रामीणों ने प्रभावित किसानों को विभागीय सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है.

डेढ़ माह के बाद फिर लौटे हाथी, ग्रामीणों में भय

झींकपानी. टोंटो प्रखंड के हेसासुरनिया, चालगी, राजंका व दोकट्टा गांव में रात के समय हाथियों का झुंड पिछले तीन दिनों से विचरण कर रहा है. जिससे ग्रामीण सहमे हुए हैं. हालांकि हाथियों द्वारा किसी तरह की क्षति नहीं पहुंचाया गया है. हाथियों के डर से ग्रामीण खलिहानों में रखी फसलों को आनन फानन में घरों में रखने लगे हैं. गौरतलब है कि हेसासुरनिया, चालगी, दोकट्टा, सालीकुटी, केंजरा व डाउडंगुवा क्षेत्र में विगत एक वर्ष से हाथियों ने जान माल को काफी नुकसान पहुंचाया है. ग्रामीणों द्वारा खदेड़े जाने के बाद हाथी अन्यत्र चले गये थे. लेकिन हाथियों का झुंड डेढ़ माह बाद पुनः क्षेत्र में वापस आ धमका है. जिससे ग्रामीणों को रतजगा करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version