जैंतगढ़.
चंपुआ थाना के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 520 के समीप सड़क दुर्घटना में एक चालक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार सोमवार रात जोड़ा क्षेत्र से लौह अयस्क लेकर आ रहा ट्रक तोड़वा पहाड़ के पास खड़ा था. तभी पीछे से हाइवा आ रहा था. हाइवा ने खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. इससे हाइवा का कैबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इससे हाइवा का चालक और खलासी कैबिन में फंस गये. खबर सुनते ही रिमुली फंडी के अधिकारी मौके पर पहुंचे. कैबिन में घुसकर चालक और हेल्पर को बाहर निकाला. घायल चालक हलधर कुमार को पहले चंपुआ उप-जिला अस्पताल और फिर क्योंझर जिला सामान्य अस्पताल भेजा गया, जबकि हेल्पर गौतम सामंत की हालत गंभीर होने के कारण उसे पास के बासुदेवपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले के रंगनी थाना के सुरेंद्रपुर गांव के नंदलाल सामंत का पुत्र गौतम सामंत (21) था. शव को पोस्टमार्टम के लिए चंपुआ उप-जिला अस्पताल भेज दिया गया. दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है. अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है