Chaibasa News : आदिवासियों की जीवन शैली, नृत्य ने लूटी वाहवाही

षिरजन ''हो'' जन जातीय खेल महोत्सव 4.0 के दूसरे दिन का कार्यक्रम आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 11:41 PM

नोवामुंडी. षिरजन ””हो”” जन जातीय खेल महोत्सव 4.0 के दूसरे दिन कार्यक्रम की शुरुआत 30 जोड़े मांदर व नगाडे़ की मनमोहक ध्वनि व पारंपरिक सामूहिक नृत्य पेश कर की गयी. इस दौरान आदिवासियों की जीवन शैली, परंपरा, सामाजिक संरचना व सामाजिक मूल्यों की झांकी प्रस्तुत की गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ सेकोर खेल से किया गया. इस दौरान 30 गांवों से पारंपरिक वेशभूषा में आये महिला-पुरुष, बच्चे, बुजुर्गों ने पारंपरिक खेल चूर, पिटू, बनम गेड, बनचोम उंई खेला. इसके अलावा पुरुष वर्ग के फुटबाॅल मैच और महिला वर्ग की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता आयोजित हुई. वहीं, विभिन्न गांवों से आये ग्रामीणों ने हेरो परब और जोमनाम: परब पर दिलकस नृत्य प्रस्तुत किया. इस बीच रुक-रुक कर बारिश भी हो रही थी, लेकिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के आगे यह भी फीकी पड़ गयी. दूसरे दिन के सांंस्कृतिक कार्यक्रम के अंत में क्षेत्र के ग्रामीण मुंडा, मानकी और क्षेत्र के स्कूलों, काॅलेजों में अव्वल आये मैट्रिक व इंटर के छात्रों को मंच पर पुरस्कृत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version