Chaibasa News : निरोग रहने के लिए योग करें वरिष्ठ नागरिक

चक्रधरपुर में रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन का सम्मान समारोह आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 12:03 AM

सम्मानित हुये 92 वर्षीय ए चौधरी समेत 10 पेंशनर्स

चक्रधरपुर.चक्रधरपुर के भारत सेवाश्रम संघ परिसर में बुधवार को भारत पेंशनर्स समाज की ओर से रेलवे रिटायर्ड पेंशनर्स एसोसिएशन चक्रधरपुर का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. समारोह में 75 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पेंशनरों को सम्मानित किया गया. समारोह में मंडल कार्मिक अधिकारी अमरेंद्र कुमार मिश्रा ने 10 वरिष्ठ नागरिकों को शॉल देकर सम्मानित किया. उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को निरोग रहने के लिये योग व ध्यान करने के लिये प्रेरित किया. श्री मिश्रा ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की तमाम परेशानी व समस्या का निष्पादन करने में जुटे हैं. रेल मंडल में प्राथमिकता के साथ मेडिकल कार्ड व यात्रा पास बन रहा है. इस मौके पर मंडल संयोजक एससी लाहिरी, मंडल सचिव एसएन मुखर्जी, अध्यक्ष एमएन राय, शाखा सचिव एसएस बनर्जी, मंडल संयुक्त सचिव पीके नाग, संगठन सचिव एसएन घोष, कोषाध्यक्ष राजनाथ सिंह, उपाध्यक्ष एए मुखर्जी, एस सेनगुप्ता, एमएन राय, एएम मुखर्जी, एमसी सरकार, एमसी नंदी, बीडी प्रधान, एस पाणिग्राही, शंकर चक्रवर्ती, एसके सेन, आरसी तांती, एमएस दत्ता, कृष्ण कुमार, पी मोहन राव, आरएन बोदरा, एमएन मुखी आदि उपस्थित थे. ये 10 पेंशनर हुये सम्मानित. पेंशनरों एसोसिएशन के उत्थान के लिये कई महत्वपूर्ण योगदान देने वाले 92 वर्षीय ए चौधरी को सम्मानित किया गया. इसके अलावे पेंशनर डीके दास, विष्णु, ए प्रकाश राव, भूबन, एसएन घोष, डी तांती, नरसिंह तांती, एससी सोम व बी रॉय हैं. जिन्हें समारोह में शॉल देकर सम्मानित किया गया. पेंशनरों को एक कमरा उपलब्ध कराये रेलवे. इस दौरान एसोसिएशन के मंडल सचिव समीरन मुखर्जी ने कहा कि रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन रेलवे का अभिन्न अंग है, जो प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रेलवे प्रशासन का सहयोग कर रहे है. एसोसिएशन को संचालित करने के लिये एक कमरे की अवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version