Chaibasa News : उद्घाटन मैच में होरलोर खूंटपानी ने वैधमारा को हराया
चक्रधरपुर प्रखंड के हिजिया गोंडमारा में गोल्डन स्टार क्लब की ओर से दो दिवसीय खेलकूद एवं फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
चक्रधरपुर. चक्रधरपुर प्रखंड के हिजिया गोंडमारा में गोल्डन स्टार क्लब की ओर से दो दिवसीय खेलकूद एवं फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन गुरुवार को झामुमो नेता सन्नी उरांव ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सुदूर क्षेत्र में इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन सराहनीय कदम है. प्रतियोगिता का पहला मैच होरलोर खूंटपानी बनाम वैधमारा सोनुआ के बीच खेला गया. इसमें होरलोर खूंटपानी की टीम ने एक गोल से उद्घाटन मुकाबला जीत लिया. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि पीरू हेम्ब्रम, मुखिया पिंकी जोंको, प्रदीप महतो, सिंगराय जोंको, दुर्गा लागुरी, लाल सिंह अंगरिया, बागुन लागुरी, बुधराम अंगरिया, बुधन अंगरिया, राउतु अंगरिया, डोबरो लागुरी, मथुरा लागुरी, चक्रधर अंगरिया, बुधराम लागुरी आदि उपस्थित थे.
उद्घाटन मैच में रापुड़ ने एजिकाल एफसी को हराया
गुइगाम मतकमबीडी में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट शुरूचक्रधरपुर. चक्रधरपुर प्रखंड की गुलकेड़ा पंचायत के गुइगाम मतकमबीड़ी गांव में युवा जागृति क्लब द्वारा नववर्ष के अवसर पर दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार से हुआ. प्रतियोगिता का उद्घाटन गांव के झामुमो नेता तुरी कोड़ा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. प्रतियोगिता का पहला मुकाबला रापुड़ चातोम बनाम एजिकाल एफसी के बीच खेला गया. रापुड चातोम की टीम ने 1-0 से यह मुकाबला जीत ली. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को खेला जायेगा. पुरुष वर्ग की विजेता टीम को 40 हजार, उपविजेता को 25 हजार, तृतीय एवं चतुर्थ विजेता को 10-10 हजार रुपये नकद इनाम दिया जाएगा. जबकि महिला वर्ग की विजेता टीम को 12 हजार तथा उपविजेता टीम को 6 हजार रुपये नकद इनाम दिया जाएगा. मौके पर कमेटी के मुकुंद बोयपाई, बीजू चौधरी, मदन बोयपाई, सिनु जारिका, शिव बोयपाई, प्रभु तांती, सिंटू जोंको, सिनू जोंको, लखन जोंको आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है