Buxar News: खलिहान में लगी आग धान के सैकड़ों बोझे जलकर हो गये राख
Buxar News:थाना क्षेत्र के हरपुर गांव के खलिहान में शुक्रवार की देर शाम आग लगने से सैकड़ों बोझ धान जलकर राख हो गया
राजपुर
. थाना क्षेत्र के हरपुर गांव के खलिहान में शुक्रवार की देर शाम आग लगने से सैकड़ों बोझ धान जलकर राख हो गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गांव के किसान वीरेंद्र सिंह, झलकू सिंह, तिलकु सिंह धान कटनी कर खलिहान में बोझा को इकट्ठा कर रखा था. इन किसानों ने बताया कि पशु चारा को सुरक्षित रखने के लिए धान के बोझा को रखा गया था. जिसकी दवरी करने के बाद पशु चारा की कटाई की जायेगी. लेकिन किसी शरारती तत्वों ने खलिहान में रखे बोझ में आग लगा दिया.आज सुलगते हुए तीव्र रूप धारण कर लिया. सभी लोग अपने-अपने काम में व्यस्त थे. इसीलिए कोई देख नहीं पाया. तब तक आग ने जब विकराल रूप धारण किया तो तेज लौ एवं धुआं को देख गांव के ग्रामीणों ने चिल्लाना शुरू किया. जिसकी आवाज सुन वहां दर्जनों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए. जिसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड टीम को दी गयी. मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम एवं ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझाया गया. तब तक किसानों का सभी फसल जलकर बर्बाद हो गया. घटनास्थल पर पहुंचे जदयू प्रखंड अध्यक्ष फुटूचन्द सिंह ने अंचलाधिकारी से किसानों के फसल जल जाने पर उचित मुआवजे की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है