Chaibasa News : विस में जनता की आवाज बनकर समस्याओं को रखूंगा : सोनाराम

जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकु ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 11:55 PM
an image

जगन्नाथपुर. विधानसभा चुनाव में काम करने वाले कार्यकर्ताओं के साथ विधायक सोनाराम सिंकु ने अपने आवास जीतुगढ़ा के दुरलिपी में समीक्षा बैठक की. इस अवसर पर बेहतर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया. समीक्षा बैठक में हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने विजयी जुलूस निकालने का भी निर्णय लिया. विधायक सोनाराम ने कहा कि यह जगन्नाथपुर विधानसभा की जनता की जीत है. कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ होते हैं.

कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया.

विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा कि जनता की आवाज बनकर विधानसभा में सभी मामलों को रखेगें. हमारी प्राथमिकता है जनता के विश्वास पर खरा उतरना. जनता ने हमें जल, जंगल और जमीन की रक्षा करने के लिए विधायक बनाया है. हम हर गांव की जनता के बीच जायेंगे. आपलोगों के साथ सोनाराम सिंकु हमेशा खड़ा है. मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर दास, ललित दोराइबुरु, मंजीत प्रधान, सीताराम गोप, संजय हेंब्रम, सोनाराम कोड़ा, दिकु सवैयां, जय प्रकाश लागुरी, मथुरा लागुरी, दिनेश प्रधान, तिला तिर्की, विपिन सिंकु, बिपिन लागुरी, सागर लागुरी, बुधराम पूर्ति, रामसिंह समद, सोनाराम समद, रंजन गोप, सूरज मुखी, मुजाहिद हुसैन, इकबाल अहमद, आबिद हुसैन, गोनो चांपिया, क्रांति तिरिया, विक्रम हेंब्रम, मोहन बोबोंगा, राजू हेंब्रम, सोमनाथ सिंकु, जीतेन्द्र पूर्ति, मंजू पूर्ति, सावित्री जराई, मेजों पिंगुवा, बामिया मांझी, मोटाई सिदधू, सीताराम मांझी, शंकर सोरेन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version