15 दिनों में मांग पूरी नहीं हुई, तो बड़ा आंदोलन करेंगे : यूनियन
गुवा. 10 सूत्री मांगों को लेकर झारखंड मजदूर संघर्ष संघ का प्रदर्शन
गुवा. झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के मजदूरों ने 10 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को सेल की गुवा खदान के जेनरल ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया. संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडेय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गुवा के अधिकारियों से मुलाकात कर 10 सूत्री मांग का ज्ञापन सौंपा. संघ ने प्रबंधन को 15 दिन का समय दिया. कहा गया कि अगर हमारी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो हमारी यूनियन सारंडा व स्थानीय बेरोजगारों व जनता के साथ बड़ा आंदोलन को बाध्य होगी. औद्योगिक अशान्ति के लिये प्रबंधन खुद जिम्मेदार होगी. संघ की मांगों में समान काम के बदले समान वेतन, बायोमीट्रिक हाजिरी सिस्टम को खदान में लागू नहीं करना, खदान से प्रभावित क्षेत्र के 500 शिक्षित बेरोजगारों की गुवा अयस्क खान में तत्काल बहाली, ठेका कर्मियों की वार्षिक छुट्टी 5 दिन से बढा़कर 10 दिन करने, ठेका कर्मियों को फाइन्स डिस्पैच मद में मिल रहे 1000 रुपये को बढ़ाकर 1500 रुपये करने, ठेका कर्मियों की बोनस राशि 8.33 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी करने, ठेका कर्मियों को तत्काल प्रभाव से आवास भत्ता देने, जिन ठेका कर्मियों को अबतक आवास आवंटित नहीं किया गया है, ठेका कर्मियों को रेफरल चिकित्सा के मद में यात्रा भत्ता का भुगतान करने, गुवा अयस्क खान में तैनात निजी सुरक्षा गार्ड को रिट्रेचमेंट सुविधा प्रदान करने समेत अन्य मांग शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है