Chaibasa News : बीमार पड़ने पर झाड़-फूंक नहीं, अस्पताल में करायें इलाज : सांसद

सोनुआ के महुलडीहा मैदान में स्वास्थ्य मेला का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 11:44 PM

सोनुआ. सोनुआ के महुलडीहा स्कूल मैदान में स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. इसमें ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी. इसमें मुख्य अतिथि सिंहभूम की सांसद जोबा माझी शामिल हुईं. उन्होंने स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन किया. इस मौके पर सांसद जोबा माझी ने कहा कि बीमार होने पर लोग अंधविश्वास के कारण ओझा-गुणी के यहां पहुंच जाते हैं. इससे बीमारी ठीक होने की बजाय जानलेवा बन जाती है. क्षेत्र में डायरिया, मलेरिया जैसी बीमारी की रोकथाम के लिए सहिया दीदीयों को जागरूक होने की जरूरत है. बीमार व्यक्ति को सहिया दीदी समय पर इलाज कराने में मदद करें. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में अंधविश्वास को रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने का आह्वान किया. शिविर में पहुंचे ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच के साथ दवा भी दी गयी. इस मौके पर सीएचसी सोनुआ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ डीपी हांसदा समेत काफी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version