14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : अस्पतालों में बढ़े मरीज, सर्दी-खांसी व बुखार की शिकायतें अधिक

अस्पताल में प्रत्येक दिन सौ से अधिक मरीज पहुंच रहे, मरीजों में बुजुर्गों और बच्चों की संख्या सबसे अधिक

संवाददाता, चक्रधरपुर

ठंड बढ़ने से चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में मौसमी बीमारी के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. अनुमंडल अस्पताल में ज्यादातर मरीज सर्दी-खांसी और बुखार के पहुंच रहे हैं. अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ अंशुमन शर्मा ने कहा कि अस्पताल में मौसमी बीमारी के मरीजों की भीड़ देखी जा रही है. ठंड बढ़ते ही धमनियां बढ़ने लगती हैं. बीपी बढ़ने के कारण लोगों में स्ट्रोक और हार्ट की शिकायत हो जाती है. इसका ख्याल रखना जरूरी है. विशेषज्ञ चिकित्सकों के परामर्श और दवाओं का सेवन नहीं छोड़ना चाहिये.

सबसे ज्यादा बच्चे और बुजुर्ग हो रहे बीमार

बदलते मौसम में सबसे ज्यादा बच्चे और बुजुर्ग बीमार पड़ रहे हैं. बुजुर्गों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. वे वायरल संक्रमण, सर्दी-खांसी, जुकाम और पेट दर्द की समस्या से पीड़ित होकर अस्पताल आ रहे हैं. नवजात से लेकर पांच साल तक के बच्चे तेजी से बीमार पड़ रहे हैं. शरीर को पूरी तरह से ढंककर रखें. अपनी नाक, कान और मुंह को ठंड हवा से बचायें. ज्यादा ठंड में घर से बाहर नहीं निकलें. निकलें भी तो पूरी तरह से गर्म कपड़ों के साथ. तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. ऐसे में घर के तापमान को गर्म रखें. गर्म खाना और गुनगुना पानी का इस्तेमाल करें. हार्ट और दमा के मरीज ठंड हवाओं से बचें. चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में प्रत्येक दिन सौ से अधिक मौसमी बीमारी के मरीज पहुंच रहे है. पिछले पांच से 18 नवंबर तक हजारों की संख्या में मौसमी बीमारी के मरीज पहुंच चुके है. इनका इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. मरीजों को ठंड से बचने के लिए परामर्श दिया जा रहा है.

पांच से 18 नवंबर तक मरीजों की संख्या

पांच नवंबर को 148छह नवंबर को 130

सात नवंबर को 129आठ नवंबर को 115

नौ नवंबर को 19410 नवंबर को 142

12 नवंबर को 13013 नवंबर को 80

14 नवंबर को 13815 नवंबर को 130

16 नवंबर को 15418 नवंबर को 178

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें