Chaibasa News : पारा गिरने से सर्दी-खांसी के बढ़े मरीज
दिन में गर्मी और रात में ठंड होने से लोग हो रहे बीमार
जैंतगढ़.जैंतगढ़ आस पास में बढ़ती ठंड से लोग काफी परेशान हैं. यहां न्यूनतम तापमान अभी भी ग्यारह-बारह डिग्री तक बना रह रहा है. सुबह दस बजे तक ठंड का प्रकोप बना रह रहा है. दोपहर में लोग गर्मी का एहसास कर रहे हैं. जैसे-जैसे शाम गहराती जाती है, ठंड बढ़ जाती है. यहां अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान में अधिक अंतर होने के कारण लोगों को अधिक परेशानी हो रही है. यही बीमारियों का कारण भी बताया जा रहा है.
ओपीडी में रोजाना पहुंच रहे 150 मरीज
यहां ठंड बढ़ने के साथ क्षेत्र में मरीजों की संख्या भी बढ़ गयी है. लोग कफ-कोल्ड के साथ बदन-हाथ में दर्द, सिर दर्द, बुखार और पेट की समस्याओं से जूझ रहे हैं. बूढ़े और बच्चे अधिक बीमार पड़ रहे हैं. इससे चंपुआ अस्पताल में मौसमी मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. चंपुआ अनुमंडल अस्पताल में पंद्रह दिन पहले तक ओपीडी में रोजाना 70 से 80 मरीज आते थे, लेकिन अब 130 से 150 के बीच मरीज पहुंच रहे हैं. कुछ दिन पहले बेड पर रोजाना दस से पंद्रह मरीज पहुंचते थे. अब 25 से 30 मरीज रोज पहुंच रहे हैं.कोट
बढ़ती ठंड से मरीजों की संख्या बढ़ी है. यहां कफ-कोल्ड के मामले बढ़े हैं. लोग ठंड से बचें. गर्म कपड़े पहनें. टोपी मोजा के साथ स्वेटर आदि का उपयोग करें. लापरवाही से निमोनिया का डर बना रहता है. बच्चों और बुजुर्गों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.-डॉक्टर सुजीत कुमार लेंका, दवा विशेषज्ञ, चंपुआ अनुमंडल अस्पतालडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है