चाईबासा के टाटा कॉलेज में इंटर आर्ट्स की बढ़ी सीटें, अब 732 स्टूडेंट्स ले सकेंगे एडमिशन
JAC से अनुमति मिलने के बाद चाईबासा के टाटा कॉलेज में इंटर आर्ट्स के सीटों की संख्या बढ़ा दी गयी है. अब 732 स्टूडेंट्स इंटर आर्ट्स में एडमिशन ले पायेंगे. मैट्रिक में फर्स्ट क्लास उत्तीर्ण स्टूडेंट्स की सीधा दाखिला और सेकेंड क्लास से उत्तीर्ण स्टूडेंट्स का मेरिट लिस्ट के आधार पर दाखिला हो रहा है.
Jharkhand News (चाईबासा, पश्चिमी सिंहभूम) : चाईबासा स्थित टाटा कॉलेज में जैक (झारखंड एकेडमिक काउंसिल) बोर्ड ने इंटर (आर्ट्स) में 212 सीटें बढ़ा दी गयी है. दरअसल सीट कम होने से स्टूडेंट्स को दाखिला लेने में काफी परेशानी हो रही थी. इसे लेकर कॉलेज प्रशासन ने जैक बोर्ड को पत्र लिखा था.
आर्ट्स में 212 सीटें बढ़ने से कॉलेज प्रशासन अब अतिरिक्त स्टूडेंट्स का दाखिला ले सकेगा. अब कॉलेज के आर्ट्स फैकल्टी में कुल 732 सीटें हो गयी हैं. इसके पहले 520 सीट पर ही दाखिला होता था. कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एससी दास ने कहा कि स्टूडेंट्स की संख्या अधिक होने के कारण जैक बोर्ड को पत्र लिखा गया था. सीटें बढ़ने से अब विद्यार्थी दाखिला से वंचित नहीं रहेंगे.
प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्रों का सीधा दाखिला
मालूम हो कि टाटा कॉलेज में इंटर आर्ट्स व साइंस की पढ़ाई होती है. ग्रामीण क्षेत्रों से अधिकतर विद्यार्थी इस कॉलेज में दाखिला लेते हैं. इस बार अधिक संख्या में विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. प्रथम श्रेणी वाले विद्यार्थियों का सीधा दाखिला चल रहा है.
वहीं, द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण विद्यार्थियों का मेरिट लिस्ट के आधार पर दाखिला चल रहा है. अबतक प्रथम मेरिट लिस्ट निकल चुका है. इसके तहत नामांकन चल रहा है. जल्द सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी.
Posted By : Samir Ranjan.