Chaibasa News : क्षेत्रीय भाषाओं की समृद्धि से ही समाज का विकास संभव
महिला कॉलेज चाईबासा की ओर से इतिहास व हिंदी विभाग में भारतीय भाषा उत्सव मनाया गया.
चाईबासा .महिला कॉलेज चाईबासा की ओर से बुधवार को भारतीय भाषाओं को सीखने के प्रति उत्साह जगाने, प्रोत्साहित करने के लिए इतिहास व हिंदी विभाग में राष्ट्रवादी कवि, स्वतंत्रता सेनानी व समाज सुधारक सुब्रमण्यम भारती की जयंती पर भारतीय भाषा उत्सव मनाया गया. इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ अमृता जायसवाल व डॉ अंजना सिंह ने क्षेत्रीय भाषाओं को उन्नत बनाने पर जोर दिया. हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सुचिता बाड़ा व अर्थशास्त्र विभाग के डॉ. प्रशांत खरे ने शिक्षा के महत्व में भाषा की महत्वपूर्ण भूमिका का वर्णन किया.
कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा भाषा दिवस के महत्व पर भाषण, लोकगीत, लोक नृत्य एवं चित्रकला के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. मौके पर डॉ अंजुबाला खाखा, डॉ रूबी कुमारी, डॉ मीरा कुमारी, डॉ ललिता सुंडी, पूजा पूर्ति, सिमरन, मनिषा, सरिता अस्मिता, सुमन सीता पूर्ति, खुशी, राधिका सोनाली, मधुस्मिता, स्नेहा, पूनम मुंडा आदि मौजूद थीं.श्रीमद्भागवत गीता में छिपा है जीवन का सार : प्राचार्या
चाईबासा.स्थानीय सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में बुधवार को गीता जयंती के अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गयी. प्राचार्या रेखा कुमारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि गीता में जीवन का सार है. श्रीमद्भगवद्गीता का पाठ करने से जीवन की समस्याओं का समाधान होता है.श्रीमद्भगवद्गीता हमें अपने अधिकारों के लिए लड़ने की सीख देती है. शिक्षिका सुधा सिंह ने कविता पाठ किया. शिक्षक एसबी सिंह ने कहा कि श्रीमद्भगवद्गीता दुनिया का इकलौता ऐसा ग्रंथ है, जिसकी जयंती मनाई जाती है. छात्रा आलोलिका द्विवेदी ने गीता पर आधारित अपने विचार व्यक्त किये व छात्रा तपस्या लोधा, आभा और ऋषिमा ने गीता के श्लोकों का पाठ किया. गीता पर आधारित रोचक तथ्य छात्रा दीक्षा पसारी द्वारा प्रस्तुत किया गया. संगीत शिक्षक ओमीर चंद्र दास ने भजन प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. कार्यक्रम के सफल संयोजन में शिक्षिका सीमा चौधरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा. मंच संचालन छात्रा दीक्षा पसारी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है