बंद पड़ी खदानों को चालू कर उद्योग को दिया जाये बढ़ावा

पोटका विधानसभा के मजदूरों की बेरोजगारी और दयनीय स्थिति को लेकर विधायक संजीव सरदार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें मजदूरों को रोजगार देने के लिए बंद पड़े खदानों को चालू कर खनन उद्योग को बढ़ावा देने की मांग की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2020 4:43 AM
an image

कोरोना संकट को देखते हुए खनन उद्योग को प्राथमिकता देने से रोजगार का होगा सृजन

पोटका : पोटका विधानसभा के मजदूरों की बेरोजगारी और दयनीय स्थिति को लेकर विधायक संजीव सरदार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें मजदूरों को रोजगार देने के लिए बंद पड़े खदानों को चालू कर खनन उद्योग को बढ़ावा देने की मांग की गयी है.

कहा गया है कि पोटका विधानसभा के साथ-साथ संपूर्ण सिंहभूम प्रमंडल में रोजगार उपलब्ध करानेवाला एक उद्योग खनन भी है. परंतु विगत कुछ वर्षों में मजदूरों के हित की चिंता किये बिना खनन उद्योग के प्रति उदासीनता का प्रदर्शन कर ठप सा कर दिया है, जिस कारण बेरोजगारी बढ़ती चली गयी.

सरकार मनरेगा के तहत कुछ मजदूरों को रोजगार देने के काम कर रही है, लेकिन खनन उद्योग से जुड़े मजदूर बेरोजगार है. कोरोना संकट को देखते हुए खनन उद्योग को प्राथमिकता देने से काफी रोजगार का सृजन हो सकता है, वहीं सरकार को राजस्व की प्राप्ति भी होगी.

Exit mobile version