Chaibasa News : जमशेदपुर को हरा पश्चिमी सिंहभूम फाइनल में, 7 को रांची से मुकाबला
चाईबासा : अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन,साकेत रहे मैन ऑफ द मैच
चाईबासा.साकेत कुमार सिंह की तूफानी पारी की बदौलत पश्चिमी सिंहभूम ने जमशेदपुर को छह विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. अब फाइनल में पश्चिमी सिंहभूम का मुकाबला रांची से 7 फरवरी को रांची के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर होगा.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मैदान में खेले गये बुधवार के सुपर डिवीजन मुकाबले के अंतिम लीग मैच में टॉस जमशेदपुर की टीम ने जीता. इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए जमशेदपुर की पूरी टीम 48.2 ओवर में 203 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. जमशेदपुर की ओर से एन आदित्य राज ने सात चौके एवं एक छक्का की मदद से सर्वाधिक 41 रन बनाये. अन्य बल्लेबाजों में अक्षत आर्यन ने 31, अमयंक कुमार यादव ने 24, राजवीर कुंडू ने 21, युवराज सिंह ने 19 तथा हिमांशु राव ने 18 रनों का योगदान दिया. पश्चिमी सिंहभूम की ओर से रोहित बरजो ने 23 रन देकर दो विकेट, पीयूष त्यागी ने 43 रन देकर दो विकेट, आशीष कुमार सिंह ने 43 रन देकर दो विकेट व श्याम कुमार शर्मा ने 47 रन देकर दो विकेट हासिल किये.साकेत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने पश्चिमी सिंंहभूम को जीत दिलायी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पश्चिमी सिंहभूम जिला की टीम ने 23.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. पश्चिमी सिंहभूम को जीत दिलाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका साकेत कुमार सिंह ने निभायी. साकेत ने 24 गेंदों पर सात चौके एवं तीन छक्के की सहायता से 53 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. कप्तान डेविड सागर मुंडा ने भी आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 16 गेंदों पर तीन चौके एवं चार छक्के की मदद से 39 रन बनाये. ललित सिंह भोज एवं सुमित कुमार शर्मा ने क्रमशः 46 एवं 43 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज़ पर पहुंचा दिया.मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पश्चिमी सिंहभूम के साकेत कुमार सिंह को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन आफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. पुरस्कार स्वरूप पांच हजार रुपये का नकद पूर्व रणजी खिलाड़ी मोनू सिंह ने प्रदान की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है