Chaibasa News : खूंटी को 33 रनों से हरा प सिंहभूम सुपर डिवीजन में

अंतर जिला अंडर -19 क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित, श्याम शर्मा बने मैन ऑफ द मैच

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 6:02 AM

चाईबासा.झारखंड राज्य क्रिकेट संघ की ओर से अंतर जिला अंडर-19 (एलिट ग्रुप) क्रिकेट प्रतियोगिता शनिवार को आयोजित की गयी. आज खेले गये ग्रुप-बी के अंतिम लीग मैच में पश्चिमी सिंहभूम ने एक नजदीकी मुकाबले में खूंटी को 33 रनों से हरा कर न सिर्फ चार अंक हासिल किये, बल्कि अपने ग्रुप के चार में से तीन मैच जीतकर बारह अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गयी और सुपर डिवीजन में खेलने की पात्रता भी हासिल कर ली. जानकारी के अनुसार, रांची के उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी ग्राउंड में आज के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पश्चिमी सिंहभूम की पूरी टीम 49.5 ओवर में 221 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल महतो ने सर्वाधिक 46 रन बनाये. खूंटी जिला की ओर से रूपेश लिंडा ने सर्वाधिक तीन विकेट लिये.

खूंटी जिला की पूरी टीम 47.5 ओवर में 188 रन पर सिमटी

इधर, जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी खूंटी जिला की पूरी टीम 47.5 ओवर में 188 रन पर सिमट गयी.इस दौरान प सिंहभूम के श्याम शर्मा ने 37 रन देकर चार विकेट हासिल किये व मैन ऑफ द मैच बने.पांच हजार रुपये का नकद इनाम मैच पर्यवेक्षक विनोद खुल्लर ने दी. खूंटी की ओर से युवराज मुंडा ने चार चौके की मदद से 86 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

रांची, हजारीबाग, जमशेदपुर व प सिंहभूम की टीम सुपर डिवीजन में

इधर, ग्रुप लीग का अंतिम मैच शनिवार को रांची व धनबाद के बीच खेला गया. ग्रुप-ए से अपने सभी चारों मैच जीतकर 16 अंकों के साथ रांची व दो मैच जीतकर आठ अंकों के साथ बेहतर रन औसत के कारण हजारीबाग की टीम सुपर डिवीजन के लिए क्वालीफाई की. इसी तरह ग्रुप-बी में अपने चारों लीग मैच जीतकर जमशेदपुर 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर व चार में से तीन मैच जीतकर पश्चिम सिंहभूम 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए सुपर डिवीजन के लिए क्वालीफाई की. 3 फरवरी से सुपर डिवीजन के मुकाबले प्रारंभ होंगे, जिसके सभी मैच रांची में खेले जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version