23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : अंडर-13 में वैभव व अंडर-11 में आदित्यवर्धन अव्वल

चाईबासा रोटरी क्लब की ओर से अंतर विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता आयोजित

चाईबासा.

रोटरी क्लब चाईबासा की ओर से अंतर विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता स्थानीय टाउन क्लब स्थित एसआर रुंगटा हॉल में आयोजित हुई. यह प्रतियोगिता बैजनाथ मूंधड़ा की स्मृति में आयोजित हुई. जिसमें चाईबासा व चक्रधरपुर के विद्यालयों से करीब 76 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता का अवलोकन जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष मुकुंद रूंगटा ने किया. प्रतियोगिता कक्षा 1 से 12 के विद्यार्थियों के बीच आयोजित की गयी. जिसमें पांच अलग-अलग ग्रुप में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता में बालक वर्ग अंडर-13 में वैभव गुप्ता प्रथम, अंडर-11 में आदित्य वर्धन शर्मा प्रथम, अंडर-9 में तन्मय विश्वास प्रथम, अंडर-7 में वेद आहूजा और बालिका वर्ग में अंडर-13 में समृद्धि प्रिया प्रथम, अंडर-11 में अदिति व अंडर-9 में अदरीजा डे प्रथम रहीं. सभी को रोटरी क्लब के सदस्यों ने पुरस्कृत किया. ओवरऑल चैंपियन में हर्ष मुरारका प्रथम, कुश मूंधड़ा द्वितीय, अनमोल मुरारका तृतीय, अनवेश महंता चतुर्थ, गणेश सिंकु पांचवें व कृष्ण जालान छठे स्थान पर रहे. क्लब के अध्यक्ष हर्ष राज मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता जिला शतरंज संघ के सचिव बसंत खंडेलवाल की देखरेख में की गयी.

ये थे मौजूद:

मनीष शर्मा, ज्वेल गागराई, भूपेश बालमुचू, अनंत लाल विश्वकर्मा, रमेश चंद्र दत्तानी, महेश खत्री, निरंजन प्रसाद साव, रितेश मूंधड़ा, सौरभ प्रसाद, शीतल मूंधड़ा, सुनीत खिरवाल, सुशील मूंधड़ा, गुरमुख सिंह खोखर, सुशील चोमाल, वीना मूंधड़ा, विष्णु भूत, जयदेव त्रिपाठी, अरुण कुमार, सुब्रत त्रिपाठी, राशि मूंधड़ा, हर्षित मूंधड़ा, कियान मूंधड़ा आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें