16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : अंतरराष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता में वर्ल्ड रिकॉर्ड अचीवर अवाॅर्ड जीतकर लौटीं छंदा

चक्रधरपुर लौटने पर हुआ भव्य स्वागत, छंदा बोलीं-आगे भी सफलता हासिल करने का लक्ष्य

चक्रधरपुर.

नेपाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता में वर्ल्ड रिकॉर्ड अचीवर अवाॅर्ड जीतने के बाद चक्रधरपुर लौटने पर छंदा भट्टाचार्य का भव्य स्वागत किया गया. उनके स्वागत के लिए उनके माता-पिता, परिजन और प्रशंसक, शिक्षक चक्रधरपुर स्टेशन में मौजूद रहे. गीतांजलि सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से जैसे ही छंदा ने चक्रधरपुर स्टेशन में कदम रखा, पूरा स्टेशन ढोल बाजे से गूंज उठा. सभी ने छंदा को नृत्य प्रतियोगिता में वर्ल्ड रिकॉर्ड अचीवर अवार्ड जीतने पर बधाई दी. छंदा ने कहा वे काफी खुश हैं, कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा से चक्रधरपुर जैसे अपने छोटे से शहर से निकल कर भारत का प्रतिनिधित्व किया और नृत्य प्रतियोगिता में वर्ल्ड रिकॉर्ड अचीवर अवार्ड जीतने में सफलता हासिल की. इस उपलब्धि के लिए उनके अभिभावक, शिक्षक और प्रशंसकों का खास योगदान है. उनका लक्ष्य है कि वह आगे भी देश और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें. मालूम हो कि 17 नवम्बर को इंडो नेपाल इंटरनेशनल कल्चरल फेस्टिवल 2024 के तहत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था. जिसमें कई देशों से प्रतिभागियों ने भाग लिया था. इधर, चक्रधरपुर लौटने पर विधायक सुखराम उरांव ने अपने आवासीय कार्यालय बनमालीपुर में वर्ल्ड रिकॉर्ड अचीवर अवार्ड विजेता छंदा भट्टाचार्य को सम्मानित किया. मौके पर झामुमो नेता रामलाल मुंडा के अलावा अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें