Chaibasa News : दिव्यांगों के विकास के लिए संपूर्ण पुनर्वास जरूरी : सिविल सर्जन

नोवामुंडी में अंतर राष्ट्रीय दिव्यांजन दिवस समारोहपूर्वक मना

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 11:39 PM

नोवामुंडी.अंतराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस मंगलवार को नोवामुंडी में हर्षोल्लास से मनाया गया. विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों ने अपने चित्र प्रदर्शित किये. कार्यक्रम में 180 दिव्यांग सहित 320 से अधिक लोग उपस्थित थे. दिव्यांगों के लिए आजीविका पर जोर दिया गया. दिव्यांगों द्वारा हस्तनिर्मित उत्पाद जैसे पीडा, बोतल पेंट, दीया आदि की पेंटिंग प्रदर्शित कर बिक्री भी की. लगभग 550 रुपये की कमाई हुई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीएमओ सह सिविल सर्जन सुशांतो कुमार माझी ने कहा कि 75% दिव्यांगजन ग्रामीण क्षेत्रों से हैं. उनके लिए समावेशी पारिस्थितिकी तंत्र और संपूर्ण पुनर्वास की आवश्यकता है, जो हम मिलकर कर सकते हैं “. इस विशेष दिन पर हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया. मौके पर दीपक कुमार, डीडीएम, देविंदर श्रीवास्तव, डीपीएम, भट्टनागर और उनकी प्रेरणा महिला टीम, दिव्यांग व उनके परिवार के सदस्य, मानकी-मुंडा, पीएबीएम और टिस्को एमई के छात्र और शिक्षक स्कूल, डीएवी, कोटगढ़ प्रोजेक्ट स्कूल, लायंस क्लब, एएसआइ और पुलिस विभाग, दिव्यांग सेल, चाईबासा, यूनिट प्रमुख तुलसीदास गणवीर सहित सभी टीएसएफ सहयोगी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version