Chaibasa News : सेल कर्मियों का समग्र विकास प्रबंधन की प्राथमिकता : कमल

गुवा में बोकारो स्टील वर्कर यूनियन इंटक का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 12:08 AM

गुवा.गुवा के एक रिजाेट में बोकारो स्टील वर्कर यूनियन इंटक के वीरेन्द्र नाथ चौबे गुट के नेतृत्व में वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया गया. यह आयोजन श्रमिकों की एकजुटता के लिए आयोजित किया गया था. इसमें गुवा इंटक के जोनल सेक्रेटरी तूफान घोष के नेतृत्व में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी. इसमें माइंस के मजदूरों की दिशा और दशा स्टील प्लांट की तर्ज पर करने, स्टील प्लांट की तर्ज पर माइंस का विकास करने व श्रमिकों को सारी सुविधा मिलने के साथ ही रोजगार के अवसर में वृद्धि करने पर आधारित था.

सेल कर्मी सेल गुवा के अभिन्न अंग

इस दौरान सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर ने कहा कि सेल कर्मी सेल गुवा के अभिन्न अंग हैं. उनके समग्र विकास व कल्याण के सेल प्रबंधन कृत संकल्पित है. उन्होंने कहा कि इंटक शाखा का आयोजित कार्यक्रम श्रमिकों की एकजुटता का प्रतीक है. इस दौरान खनन क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन करने वालों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें बेस्ट वर्कर रघुनाथ सुंडी, हरजीवन कच्छप, एंथोनी तिर्की, अमरेंद्र कुमार, गोविंदा पान, संदीप कराई, तेलेगु दास, न्यू एक्टिव कर्मी सौरव केरकेट्टा, कौशिक बोलो, जितेंद्र मीणा, दिलेश्वर मुंडा, विकास रंजन, राजेश रॉय आदि को सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर व गुवा इंटक के जोनल सेक्टरी तूफान घोष ने सम्मानित किया.

मौके पर ये थे मौजूद

एसपी दास, प्रवीण सिंह, अनुपम सिंह, आरके बंगा, आरके सिन्हा, सीबी कुमार, डॉ सीके मंडल, डॉ अशोक कुमार अमन, डाॅ विप्लव दास, डॉ टीसी आनंद, अनिल कुमार आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version