Chaibasa News : बंदी पुस्तिका की जांच कर बंदियों से भेदभाव की ली जानकारी

चाईबासा : जिला स्तरीय जांच दल ने मंडलकारा का निरीक्षण किया

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 12:05 AM

चाईबासा.झालसा के निर्देशानुसार गठित जिला स्तरीय जांच दल ने मंगलवार को मंडल कारा में जांच अभियान चलाया. इस दौरान चाईबासा मंडल कारा में रह रहे प्रत्येक बंदियों से बातचीत की व उनसे जानकारी ली गयी कि उनके साथ जाति, धर्म या लिंग के आधार पर कारा में किसी तरह का कोई भेदभाव किया जाता है. साथ ही खान-पान व पढ़ाई लिखाई या इलाज में किसी तरह का कोई भेदभाव किया जाता है. इस पर सभी बंदियों ने बताया कि उनके साथ किसी तरह का कोई भी भेदभाव नहीं किया जाता है. वे सभी एक साथ भोजन करते हैं और अध्ययन कक्ष में भी एक साथ पढ़ाई करते हैं.वहीं, पीडीजे, एसपी व अन्य अधिकारियों ने मंडल कारा की बंदी पुस्तिका का भी अवलोकन किया. अधिवक्ता के विषय में बंदियों ने बताया कि सभी के अपने-अपने वकील हैं. उन्होंने बताया कि डालसा के विजिटर अधिवक्ता नियमित रूप से जेल आते हैं और बंदियों से मुलाकात कर उन्हें कानूनी सहायता प्रदान करते हैं.

जांच दल में ये थे शामिल

प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला जज मोहम्मद शाकिर, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह, सिविल सर्जन मांझी, कार्यपालक इंजीनियर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सदर आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version