हथियार के साथ पीएलएफआइ के दो उग्रवादी गिरफ्तार
हथियार के साथ पीएलएफआइ के दो उग्रवादी गिरफ्तार
चाईबासा : टेबो थाना पुलिस ने पीएलएफआइ के दो सक्रिय उग्रवादी मनोज कंडिर उर्फ मुन्ना और भोला बोदरा को गिरफ्तार किया है. दोनों एरिया कमांडर अजय पूर्ति , एरिया कमांडर लाका पाहन व मोदी दस्ते के सदस्य हैं.
मनोज टेबो का रहनेवाला है. भोला बोदरा टेबो के मुरूदबेड़ा का है. दोनों लंबे समय से इस दस्ते में सक्रिय थे. इनके पास से ठेकेदोरों से लेवी मांगने के लिए धमकी भरा आठ पर्चे, एक देसी बंदूक, बाइक और स्कूटी बरामद किया गया है.
दोनों ठेकेदारों से लेवी वसूलने की योजना बना रहे थे. यह जानकारी एसपी इंद्रजीत महथा ने दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार पीएलएफआइ के दोनों सदस्यों का आपराधिक इतिहास रहा है.
Post by : Pritish Sahay