जगन्नाथपुर. जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र छोटन उरांव ने साेमवार को विद्यालयाें, आंगनबाड़ी केंद्र एवं थानों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में प्राथमिक विद्यालय बालीडीह में काफी अनियमितता व अव्यवस्था मिली. इसे लेकर अनुमंडल अधिकारी ने प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को फटकार लगायी. तत्पश्चात जगन्नाथपुर बीइइओ को आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. औचक निरीक्षण से क्षेत्र के शिक्षकों में हड़कंप मच गया था. इसके बाद आंगनबाड़ी केंद्र, सिल्दौरी क्लस्टर में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी जायजा लिया. मौके पर सेविकाओं को सरकार की ओर संचालित मातृत्व वंदना योजना, सावित्रीबाई फुले योजना व कन्यादान जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं को बेहतर एवं सहज ढंग से लोगों तक पहुंचाने का निर्देश दिया. दुर्गम क्षेत्र के स्कूलों का भी अनुमंडल पदाधिकारी ने निरीक्षण किया. निरीक्षण में थानेदार से क्षेत्र की गतिविधियों का जायजा लिया. विवादों का नियमित निपटारा करते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटाने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है