13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : बाल श्रम को समाप्त करना सबकी जिम्मेवारी : नरगिस

सृजन महिला विकास मंच की ओर से बाल संरक्षण व अधिकार पर कार्यशाला आयोजित

चक्रधरपुर. सृजन महिला विकास मंच की ओर से शनिवार को जिला स्तरीय बहु हितधारक परामर्श कार्यशाला आयोजित की गयी. इसमें संस्था की नरगिस खातून ने कहा कि बाल श्रम को रोकना सबकी जिम्मेदारी है. इस मुद्दों को समाप्त करने के लिए परिवार को सशक्त बनाना अनिवार्य है. बाल श्रम का मुख्य कारण परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होना है. परिवारों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं. परियोजना समन्वयक मो इस्लाम अंसारी ने परियोजना की उपलब्धियों को बताया. कहा कि वर्ष 2024 में सामाजिक मानचित्रण के माध्यम से 1625 जरूरतमंद बच्चों का चयन किया गया. 12 पंचायतों में 300 बच्चों के लिये विशेष शिक्षण केंद्र, 2 पंचायतों में किशोरी संसाधन केंद्र स्थापित किये गये. इन केंद्रों में किशोरियों की बैठक, ग्रुप स्टडी व काउंसिलिंग के लिए सुरक्षित स्थान प्रदान किया गया. परियोजना के तहत विभिन्न हितधारकों व बाल संरक्षण समिति के सदस्यों को बाल संरक्षण से संबंधित मुद्दों, योजनाओं व कानून पर प्रशिक्षण दिया गया. कार्यशाला में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पुनीता तिवारी, बाल कल्याण समिति सदस्य जुइदो करजी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, चक्रधरपुर रेलवे सुरक्षा बल से ज्योति कुमारी, सृजन महिला विकास मंच की सचिव नरगिस खातून व परियोजना समन्वयक मो इस्लाम अंसारी समेत 12 परियोजना कर्मी, 65 बाल संरक्षण समिति के सदस्य, ग्रामीण मुंडा व वार्ड सदस्य शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें