19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा के उद्योगपति राजकुमार शाह के यहां आईटी की टीम, झारखंड, बिहार और बंगाल में हुई कार्रवाई

IT Raid in Chaibasa: जमशेदपुर, रांची, धनबाद, पोटका, कोलकाता और पटना में स्थित उनके ठिकानों पर भी आईटी की छापामारी जारी है. राजकुमार शाह बड़े उद्योगपति हैं. बड़ाजामदा और किरीबुरू में पिग आयरन के खदान के मालिक हैं.

IT Raid in Chaibasa: आयकर विभाग ने शाह स्पंज आयरन के मालिक राजकुमार शाह (IT Raid At Rajkumar Shah) के 5 ठिकानों पर शुक्रवार की सुबह छापामारी की. आयकर अधिकारियों की टीम ने सुबह आठ बजे ही राजकुमार शाह के झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल स्थित ठिकानों पर छापामारी की कार्रवाई की. बताया जाता है कि पश्चिमी सिंहभूम के जिला मुख्यालय चाईबासा स्थित उनके आवास और कार्यालय पर आयकर विभाग की टीम पहुंची. इसमें 15 से 20 अधिकारी शामिल थे.

चाईबासा में रहते हैं उद्योगपति राजकुमार शाह

आईटी की टीम ने चाईबासा स्थित यूरोपियन क्वार्टर, जिसमें राजकुमार शाह रहते हैं, में छापामारी की. साथ ही सदर बाजार स्थित उनके कार्यालय में भी आईटी की कार्रवाई जारी है. आवास एवं कार्यालय में किसी को दाखिल होने की अनुमति नहीं है. जमशेदपुर, रांची, धनबाद, पोटका, कोलकाता और पटना में स्थित उनके ठिकानों पर भी आईटी की छापामारी जारी है. राजकुमार शाह बड़े उद्योगपति हैं. बड़ाजामदा और किरीबुरू में पिग आयरन के खदान के मालिक हैं.

Also Read: झारखंड में ईडी की कार्रवाई: न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल के यहां पड़ा छापा

50 से अधिक अधिकारी कर रहे हैं रेड

जमशेदपुर से प्राप्त खबरों के मुताबिक, सोनारी, आदित्यपुर, पोटका में भी छापामारी की गयी है. आईटी के अधिकारियों ने कार्यालय व गेट को अंदर से बंद कर लिया गया. किसी को बाहर जाने और बाहर से किसी को भी अंदर आने की इजाजत नहीं दी जा रही है. इन ठिकानों पर 50 से अधिक अधिकारी रेड कर रहे हैं.

Also Read: झारखंड में कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह और प्रदीप यादव के घर इनकम टैक्स की छापेमारी
Undefined
चाईबासा के उद्योगपति राजकुमार शाह के यहां आईटी की टीम, झारखंड, बिहार और बंगाल में हुई कार्रवाई 2

जमशेदपुर में भी हुई है छापामारी

राजकुमार शाह के बिष्टुपुर स्थित सर्किट हाउस आवास, आदित्यपुर स्थित राजकुमार शाह के वाहन शो रूम, चाईबासा स्थित यूरोेपियन क्वार्टर आवास और चाईबासा सदर बाजार स्थित कार्यालय में छापामारी चल रही है. इसके अलावा आयकर अधिकारियों की टीम ने पोटका स्थित शाह स्पंज के प्लांट में भी छापामारी की है. आयकर अधिकारियों के साथ काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर रखा है. मीडियाकर्मियों को भी राजकुमार शाह के आवास-कार्यालय छापामारी स्थल से दूर रहने को कहा जा रहा है.

रिपोर्ट- सुनील कुमार सिन्हा, चाईबासा/संजीव भारद्वाज, जमशेदपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें