Chaibasa News : चाईबासा में छह घंटे हुई बारिश, सात डिग्री गिरा पारा
आकाश में दिनभर छाये रहे बादल, ठंडी हवा से सिहरन बढ़ी
चाईबासा.फेंगल चक्रवात से चाईबासा व इसके आसपास के क्षेत्रों में सुबह पांच बजे से 11 बजे तक कभी हल्की, तो कभी मध्यम बारिश होती रही. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. शनिवार को सुबह से ही कोहरा छाया रहा. हालांकि आकाश में बादल छाये रहने के कारण न्यूनतम तापमान में चार डिग्री बढ़ोतरी दर्ज की गयी है, जबकि अधिकतम तापमान में सात डिग्री का ह्रास हुआ है. वहीं, सात से नौ किमी की रफ्तार से रह- रहकर चल रही हवाओं के कारण लगातार चल रही ठंडी हवा भी सिहरन पैदा कर रही है, तो शाम होते ही कनकनी का एहसास भी शुरू हो गया है. ऐसे में लोग अलाव का सहारा लेने को विवश हैं.
अलाव की व्यवस्था कराने का मांग
शनिवार को शाम में लोग बस स्टैंड चौक पर अलाव तापते देखे गये. वहीं, सिहरन भरी ठंड को लेकर जिला बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के सदस्य कांग्रेस नेता त्रिशानु राय ने जनहित में जिले के उपायुक्त कुलदीप चौधरी से सभी प्रखंडों व नगरों के विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराने का मांग की है.—————————–
आठ दिनों का तापमान
दिनांक अधिकतम न्यूनतम
23 29.4 14.024 29.0 12.6
25 27.8 12.026 29.4 12.427 27.8 12.028 28.8 11.9
29 29.8 11.6 30 21.9 15.6डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है