chaibasa news : जगन्नाथपुर में शराब दुकान कर्मचारी और ग्राहकों में मारपीट, एक घायल

10 रुपये को लेकर हुई तू-तू, मैं-मैं, पुलिस पहुंची, शराब दुकान के कर्मचारी ने ग्राहक के सिर पर बोतल से मारा, स्थानीय लोगों ने मंदिर के पास व बस्ती में शराब दुकान का विरोध किया

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 12:00 AM

जगन्नाथपुर. जगन्नाथपुर में सरकारी विदेशी शराब दुकान में गुरुवार की शाम ग्राहक और दुकानदार के बीच मारपीट हो गयी. घटना में एक ग्राहक बुरी तरह जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार, जगन्नाथपुर में शिव मंदिर के पास विदेशी शराब दुकान में गुरुवार की शाम कुछ ग्राहक पहुंचे. यहां दुकानदार और ग्राहक के बीच 10 रुपये को लेकर तू-तू मैं-मैं होने लगी. मामला गाली-गलौज व मारपीट तक पहुंच गया. दुकान के कर्मचारी ने शराब की बोतल से एक ग्राहक के सिर पर हमला कर दिया. इसके बाद दुकान के बाहर करीब 30 मिनट तक बहस व गाली-गलौज होती रही. इसके कारण काफी देर तक सड़क जाम रही. लोगों ने इसकी सूचना थाने को दी. इसके बाद एसआइ अभिमन्यु कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शराब दुकान में अक्सर झगड़ा होने से अगल-बगल के लोगों ने विरोध किया. लोगों का कहना है कि मंदिर के बगल और बस्ती के बीच में शराब की दुकान नहीं होनी चाहिये.पुलिस ने दुकान बंद कराकर दुकान के कर्मचारियों को अपने साथ थाने ले गयी. वहीं, ग्राहक को थाने ले जाया गया. मामले की छानबीन की जा रही है. घायल का इलाज कराया जा रहा है. इस संबंध में पुलिस ने बताया है कि मामले की छानबीन कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version