जल जीवन मिशन:नल-जल योजना से 3.5 लाख घरों में पहुंचेगा पानी, चाईबासा व चक्रधरपुर के 134186 घरों तक पहुंची योजना

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के तहत 116 गांव को 1 स्टार कैटेगरी में शामिल किया गया है, जबकि लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट का कार्य पूरा हुआ है. 6 गांव को थ्री स्टार कैटेगरी में शामिल किया गया है. इन गांवों में लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के साथ-साथ सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का कार्य भी पूरा हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2023 5:06 AM

चाईबासा: समाहरणालय में सोमवार को उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन व स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों की समीक्षा हुई. इसमें बताया गया कि जल जीवन मिशन के तहत जिले के 3,50,000 घरों में नल के माध्यम से पानी पहुंचाया जायेगा. इसमें चाईबासा व चक्रधरपुर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के तहत 1,34,186 घरों में पाइप लाइन के सहारे नल-जल लगाया गया है.

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के तहत 116 गांव को 1 स्टार कैटेगरी में शामिल किया गया है, जबकि लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट का कार्य पूरा हुआ है. 6 गांव को थ्री स्टार कैटेगरी में शामिल किया गया है. इन गांवों में लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के साथ-साथ सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का कार्य भी पूरा हुआ है. इसके अलावा 6 गांव को फाइव स्टार कैटेगरी में शामिल किया गया है. यहां सॉलिड, लिक्विड, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट के साथ-साथ विद्यालयों में माहवारी स्वच्छता एवं इस कैटेगरी में शामिल गांव के सभी घरों में शौचालय निर्माण का भी कार्य पूरा किया गया है.

उपायुक्त ने चाईबासा व चक्रधरपुर में पेयजल से संबंधित मल्टी विलेज स्कीम एवं सिंगल विलेज स्कीम की समीक्षा की. सभी योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चाईबासा और चक्रधरपुर के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं लेखापाल सहित अन्य शामिल रहे.

Next Article

Exit mobile version