Chaibasa News : रांची को हरा कर जमशेदपुर बना चैंपियन

जेएफए सीनियर अंतर जिला फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में जमशेदपुर ने रांची को 2-1 गोल से हराया

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 11:12 PM

प्रतिनिधि,चक्रधरपुर

जमशेदपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जेएफए झारखंड स्टेट सीनियर अंतर जिला फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है. बुधवार को चक्रधरपुर के सेरसा मैदान में खेले गये फाइनल मैच में जमशेदपुर की टीम ने रांची को 2-1 से मात दी. मैच के नौवें मिनट में ही रांची की टीम ने लक्ष्मीकांत महतो के गोल की मदद से पहली बढ़त बना ली. 25वें मिनट में विकास नायक ने एक बेहतरीन गोल दागकर जमशेदपुर को मुकाबले में 1-1 गोल की बराबरी दिला दी. मैच के 40वें मिनट में जमशेदपुर को एक कॉर्नर मिला. इस का फायदा उठाते हुए साधु मरांडी ने गोल करके जमशेदपुर को मुकाबले में 2-1 की अजेय बढ़त दिला दी. रंजीत मार्डी फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बने. वहीं, जयपाल सिंह सिरका को प्रतियोगिता का बेस्ट प्लेयर घोषित किया गया. सिरका ने पूरी प्रतियोगिता में कुल पांच गोल किये. विजेताओं को मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुब्रत कुमार मिश्रा ने पुरस्कृत किया. इस मौके पर मुख्य परियोजना प्रबंधक राजीव कुमार गुप्ता, वरीय मंडल सामग्री प्रबंधक अश्विनी कुमार, वरीय मंडल अभियंता (केंद्र) सह सेरसा स्पोर्टस सचिव संतोष कुमार, उपमंडल वित्त प्रबंधक विनय कुमार शर्मा , डॉ श्याम सोरेन आदि मौजूद थे. फाइनल का संचालन गुमला के नेशनल रेफरी मनोज कुमार साहू, बजरंग चौहान, प्रकाश चंद्रा, चिंटू हाजरा ने निभाई. मैच कमिश्नर जमशेदपुर के सुरेंद्र बहादुर सिंह थे.

डीआरएम ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया

डीआरएम ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. साथ ही उन्हें खिलाड़ियों को जीत के लिये उत्साह व हौसला बढ़ाया. फाइनल मैच खेलने वाले जमशेदपुर व रांची की टीमों के जीतने वाले टीम को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version