Chaibasa News : व्यवसायी से आभूषण लूटकर जमशेदपुर में बेचा, सात आरोपी गिरफ्तार

19 नवंबर को चंपुआ के व्यवसायी को बंदूक दिखाकर घटना को दिया था अंजाम

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 11:44 PM

जैंतगढ़.चंपुआ थाना के उर्थी स्ट्रीट स्थित आभूषण व्यवसायी से बंदूक सटाकर आभूषण लूट मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर लूटा गया सोना बरामद कर लिया है. जानकारी के अनुसार आभूषण दुकान ओम ज्वेलर्स के मालिक हिरण्मय साहू 19 नवंबर की शाम करीब आठ बजे अपनी दुकान बंदकर आभूषण से भरे तीन बैग लेकर घर जा रहे थे. तभी रास्ते में दो बाइक पर सवार अपराधी उतरे. आभूषण व्यवसायी को बंदूक सटाकर आभूषण छीन लिये. आभूषण व्यवसायी ने चंपुआ थाना में मामला दर्ज कराया. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. क्योंझर एसपी के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया. चंपुआ पुलिस ने मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है. उत्तर प्रदेश में छिपे तीन आरोपियों में झारखंड के एमडी बेटौल, देक्शिसा माझी और मयूरभंज जिले के कुसुमी की बुलबुल को गिरफ्तार किया गया. इसी तरह मयूरभंज के बादामपहाड़ से आरोपी असुरुद्दीन उर्फ आसू और मेजाला गांव से निलाकोक उर्फ मुंडा को गिरफ्तार किया गया. यह जानकारी चंपुआ के आइआइसी देवकी नायक ने दी है.

खरीदारों ने सोने को पिघलाकर बिस्कुट बनाया

आरोपियों ने सारा सोना झारखंड के एक व्यवसायी सुमित सन्नी व एक बैंक कर्मचारी गुंजन नंदा को बेच दिया था. वहीं, खरीदारों ने बाद में सोने को पिघलाकर बिस्कुट बनाया. उसे जमशेदपुर के बिष्टुपुर इलाके में छिपा दिया. बताया गया है कि पुलिस ने इनके पास से कुल 68,610 मिलीग्राम सोना जब्त किया. जांच अधिकारी बरदा प्रसन्न साहू ने बताया कि उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 310(2) और आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के आधार पर मुकदमा चलाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version