झारखंड सरकार पर मझगांव में बरसे बाबूलाल मरांडी, कहा- कारोबारियों की हो रही हत्या, दलालों को मिल रही सुरक्षा
झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन और उनकी सरकार को जमकर कोसा है. उन्होंने कहा है कि राज्य के विकास में योगदान देने वाले 23 कारोबारियों की 6 महीने में हत्या हो गई. वहीं, दलालों, लुटेरों को सरकार सुरक्षा प्रदान कर रही है.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला बोला है. बाबूलाल मरांडी ने सीएम का नाम लेकर कहा कि दलालों, लुटेरों को उनकी सरकार एके-47 की सुरक्षा दे रही है. झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी रविवार (24 सितंबर) को पश्चिमी सिंहभूम के मझगांव में बीजेपी की संकल्प यात्रा को संबोधित कर रहे थे.
जनसभा को संबोधित करते हुए मरांडी ने कहा कि झारखंड की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. अपराधी बेलगाम हो गए हैं. उन्होंने कहा कि महज छह महीने में राज्य के विकास में योगदान देने वाले 23 कारोबारियों की हत्या हो चुकी है. इनमें से नौ ऐसे व्यापारी थे, जिन्होंने पुलिस को लिखित आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की थी.
झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री ने वर्तमान चीफ मिनिस्टर से कहा है कि वह सीबीआई जांच कराएं और पता लगाएं कि आखिर किसकी लापरवाही से इतने व्यापारियों की जान गई. किसकी लापरवाही से उन्हें सुरक्षा नहीं मिली. उन्होंने कहा कि अगर सरकार जांच नहीं कराएगी, तो वर्ष 2024 में जब बीजेपी की सरकार बनेगी, तो इसकी पूरी जांच कराई जाएगी.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार अपराधियों को संरक्षण देती है. गठबंधन की सरकार में दलालों, लुटेरों को एके-47 धारी सुरक्षा गार्ड मिल जाते हैं. मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात जवान का एके-47 राइफल एक दलाल के घर से बरामद होता है. उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों को संरक्षण देने वाले सीएम के लिए होटवार जेल तैयार है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. ब्लॉक, थाना, जिला कही भी चले जाएं, बिना पैसे के मृत्य प्रमाण पत्र नहीं बनता. बिना चढ़ावा चढ़ाए म्यूटेशन नहीं होता. राशन कार्ड भी बिना पैसे दिए नहीं बन सकता. पदाधिकारी खुलकर बोलते हैं कि री-चार्ज करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि कोयला, पत्थर, बालू सबकी झारखंड में लूट मची है. गरीब को घर बनाने के लिए बालू नहीं मिल रहा, लेकिन बालू माफिया झारखंड का बालू बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, मुंबई, कोलकाता भेज दे रहे हैं. ये लोग मुख्यमंत्री की तिजोरी भर रहे हैं.
Also Read: संकल्प यात्रा: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल मरांडी, लगाया ये आरोप Also Read: बाबूलाल मरांडी बोले- पीएम मोदी को गरीबों की व सीएम हेमंत सोरेन को भ्रष्टाचारियों की चिंता Also Read: झारखंड : बाबूलाल मरांडी के सलाहकार सुनील तिवारी पर झामुमो हुआ हमलावर, बीजेपी ने पलट कर दिया जवाब